रुड़की: शहर में डेंगू और वायरल बुखार लगातार बढ़ रहा है. ऐसे में झोलाछाप डॉक्टर खूब चांदी काट रहे हैं. इसकी शिकायत पर सीएमओ हरिद्वार द्वारा रुड़की के रामपुर गांव स्थित एक निजी अस्पताल में छापा मारा. इस छापेमारी से शहर से लेकर देहात तक झोलाछाप डॉक्टरों में हड़कम्प मचा रहा.
दरअसल, हरिद्वार सीएमओ सरोज नैथानी को शिकायत मिली थी कि शहर में कुछ अस्पताल अवैध रूप से चल रहे हैं. जिसके बाद कार्रवाई करते हुए उनके द्वारा रुड़की के रामपुर स्थित प्राइवेट अस्पताल पर छापा मारा. इस छापेमारी से अस्पताल प्रशासन में हड़कंप मच गया. वहीं मौके से अस्पताल संचालक और स्टाफ निरीक्षण से पहले ही फरार हो गया.
पढ़े-शीतकाल के लिए हेमकुंड साहिब के कपाट बंद, 3 हजार यात्री बने गवाह
सीएमओ हरिद्वार का कहना है कि कलियर थाना क्षेत्र के धनौरी में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पुलिस को साथ लेकर क्षेत्र में चल रहे अवैध तरीके से झोलाछाप डाक्टरों की डिग्रियां और दस्तावेजों की भी जांच की. इस दौरान प्रैक्टिस कर रहे डॉक्टरों के दस्तावेजों को अमान्य करते हुए एक क्लीनिक को भी सील कर दिया. बता दें कि रुड़की के भगवानपुर में 2 गांवों के 20 लोगों की मौत हो चुकी है. जिनका इलाज गांव के ही डॉक्टर कर रहे थे. जिनके पास ना डीग्री थी और ना लाइसेंस.