हरिद्वार: कोरोना संकट के बीच स्वास्थ्य विभाग की अब डेंगू का डर सताने लगा है. जिलाधिकारी सी. रविशंकर के निर्देश पर जनपद में डेंगू के बचाव संबंधी व्यापक स्तर पर अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में बीते रोज जिला पंचायत राज अधिकारी चन्द्र त्रिपाठी ने भी जनपद के विभिन्न इलाकों में जागरूकता अभियान चलाया. साथ ही अभियान से जुड़े लोगों को डेंगू के लार्वा के स्रोत, उसको नष्ट करने और आवश्यक रसायन एवं कीट नाशक के बारे में जानकारी दी गई.
डेंगू से बचने के उपाय
- डेंगू के मच्छरों को पैदा होने से रोकने के लिए खुले में पानी जमा न होने दें.
- पीने का पानी पूरी तरह ढक कर रखें.
- कूलर, बाथरूम और किचन में अगर पानी रुका हो, तो वहां दिन में एक बार मिट्टी का तेल डालें.
- कूलर का पानी रोजाना बदलें. साथ ही उसमें ब्लीचिंग पाउडर या बोरिक एसिड जरूर डालें.
- छत पर टूटे-फूटे डिब्बे, टायर, बर्तन और बोतलों को न रखें.
- पानी की टंकी अच्छी तरह से बंद करें.
- हफ्ते में एक बार घर के भीतर सभी जगहों पर कीट नाशक का छिड़काव करें.
- पूरी बांह का शर्ट पहन कर ही बाहर लिकलें. इसके अलावा फुल पैंट, जूते और मोजे पहनें.
- मच्छर गाढ़े रंग की तरफ अत्यधिक आकर्षित होते हैं. इसलिए हो सके तो हल्के रंग के वस्त्र ही पहनें. साथ ही तेज महक वाली परफ्यूम से बचें.
- कमरे में मच्छर भगाने वाले स्प्रे, मैट्स और कॉइल्स का प्रयोग करें.
- मॉस्किटो रेपलेंट को जलाने के बाद कमरे को 1-2 घंटे के लिए बंद कर दें.
पढ़ें- भारत में है सबसे लंबी हाईवे टनल, जानिए और किन देशों में हैं रोमांचक सुरंगें
डेंगू के लक्षण
- डेंगू एडीज मच्छर के काटने से होता है. इस रोग में तेज बुखार के साथ शरीर पर लाल चकत्ते दिखायी देते हैं.
- इसमें तेज बुखार के साथ सिर में तेज दर्द होता है.
- शरीर के साथ जोड़ों में भी दर्द होता है.
- डेंगू में खाना पचाने में दिक्कत होती है.
- चक्कर आना, कमजोरी महसूस होना मुख्य लक्षण है.
- बॉडी में प्लेटलेट्स की कमी हो जाना खास लक्षण हैं.
- उल्टी होना, भूख कम लगना व ब्लड प्रेशर कम हो जाना इसके कुछ अन्य लक्षण हैं.
- अगर ऊपर दिए लक्षणों में से कोई लक्षण दिखाई दें, तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें.
अन्य जरूरी जानकारी
- डेंगू का मच्छर आम तौर पर दिन में काटता है.
- गर्मी और बारिश के मौसम में यह बीमारी तेजी से पनपती है.
- डेंगू के मच्छर हमेशा साफ पानी में पनपते हैं, जैसे छत पर लगी पानी की टंकी, घड़ों और बाल्टियों में जमा पीने का पानी, कूलर का पानी, गमलों में भरा पानी.