ETV Bharat / state

हरिद्वार लोकसभा सीट पर हरक ने ठोकी ताल, निशंक और हरदा पर उठाए सवाल!

लोकसभा चुनाव 2024 में भले ही अभी एक साल से ज्यादा का वक्त बचा हो, लेकिन उत्तराखंड के पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने अभी से हरिद्वार सीट पर अपनी ताल ठोक दी है. उन्होंने जहां हरिद्वार सांसद रमेश पोखरियाल निशंक पर सवाल खड़े किए वहीं, लगे हाथ पूर्व सीएम हरीश रावत को भी कटघरे में खड़ा कर दिया. उन्होंने बिना नाम लिए कहा कि हरिद्वार ने राज्य को दो-दो सीएम दिए, लेकिन दोनों हरिद्वार का सही से विकास नहीं कर पाए.

Etv Bharat
हरक रावत ने निशंक और हरदा पर उठाए सवाल!
author img

By

Published : Apr 25, 2023, 5:26 PM IST

Updated : Apr 25, 2023, 10:26 PM IST

हरक रावत ने निशंक और हरदा पर उठाए सवाल!

हरिद्वार: लोकसभा चुनाव 2024 से पहले बीजेपी और कांग्रेस नेताओं में आरोप प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है. इस बार हरिद्वार लोकसभा सीट पर चुनाव में बीजेपी-कांग्रेस के बीच तगड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है. क्योंकि एक ओर जहां पूर्व सीएम रमेश पोखरियाल निशंक इस सीट पर काबिज हैं. वहीं, दूसरी ओर कांग्रेस नेता हरक सिंह रावत इस सीट पर अपनी ताल ठोक रहे हैं.

पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत पहले ही हरिद्वार सीट से लोकसभा चुनाव लड़ने की इच्छा जता चुके हैं. हरक रावत ने बिना किसी का नाम लेते हुए पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत और सांसद रमेश पोखरियाल निशंक पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि हरिद्वार लोकसभा सीट ने राज्य को कई मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री दिए, लेकिन कोई भी हरिद्वार में एक बड़ी योजना नहीं ला सका.
ये भी पढ़ें: केदारनाथ यात्रा 2023: भोले के धाम में सीएम धामी ने बजाया ढोल, देखिए ये अद्भुत VIDEO

हरक सिंह रावत ने कहा कि अगर मैं हरिद्वार से चुनाव लड़ा तो, हरिद्वार को उस ऊंचाई पर ले जाऊंगा, जिसका वह हकदार है. इस हरिद्वार लोकसभा सीट ने 2-2 मुख्यमंत्री दिए हैं, लेकिन फिर भी इस शहर में ऐसा कुछ नहीं, जिसको दिखाकर इन नेताओं की पीठ थपथपाई जा सके. सड़क नाली तो कोई भी जनप्रतिनिधि बना लेता है, लेकिन बड़ी योजनाओं से हरिद्वार का विकास न हो सका. गौरतलब है कि हरक सिंह रावत एक श्रद्धांजलि सभा में शिरकत करने हरिद्वार स्थित एक आश्रम पहुंचे थे. वहां पूर्व केंद्रीय मंत्री और हरिद्वार सांसद रमेश पोखरियाल निशंक भी मौजूद थे.

वहीं, हरक रावत के आरोपों पर हरिद्वार सांसद रमेश पोखरियाल निशंक ने पलटवार किया. निशंक ने कहा हरक सिंह उनके पुराने मित्र हैं और वो कुछ भी बोल सकते हैं. चुनाव तो लोकतंत्र का पर्व होता है और कोई भी हरिद्वार लोकसभा सीट से चुनाव लड़ सकता है, लेकिन जीत हार का फैसला तो जनता को करना है.

हरक रावत ने निशंक और हरदा पर उठाए सवाल!

हरिद्वार: लोकसभा चुनाव 2024 से पहले बीजेपी और कांग्रेस नेताओं में आरोप प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है. इस बार हरिद्वार लोकसभा सीट पर चुनाव में बीजेपी-कांग्रेस के बीच तगड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है. क्योंकि एक ओर जहां पूर्व सीएम रमेश पोखरियाल निशंक इस सीट पर काबिज हैं. वहीं, दूसरी ओर कांग्रेस नेता हरक सिंह रावत इस सीट पर अपनी ताल ठोक रहे हैं.

पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत पहले ही हरिद्वार सीट से लोकसभा चुनाव लड़ने की इच्छा जता चुके हैं. हरक रावत ने बिना किसी का नाम लेते हुए पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत और सांसद रमेश पोखरियाल निशंक पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि हरिद्वार लोकसभा सीट ने राज्य को कई मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री दिए, लेकिन कोई भी हरिद्वार में एक बड़ी योजना नहीं ला सका.
ये भी पढ़ें: केदारनाथ यात्रा 2023: भोले के धाम में सीएम धामी ने बजाया ढोल, देखिए ये अद्भुत VIDEO

हरक सिंह रावत ने कहा कि अगर मैं हरिद्वार से चुनाव लड़ा तो, हरिद्वार को उस ऊंचाई पर ले जाऊंगा, जिसका वह हकदार है. इस हरिद्वार लोकसभा सीट ने 2-2 मुख्यमंत्री दिए हैं, लेकिन फिर भी इस शहर में ऐसा कुछ नहीं, जिसको दिखाकर इन नेताओं की पीठ थपथपाई जा सके. सड़क नाली तो कोई भी जनप्रतिनिधि बना लेता है, लेकिन बड़ी योजनाओं से हरिद्वार का विकास न हो सका. गौरतलब है कि हरक सिंह रावत एक श्रद्धांजलि सभा में शिरकत करने हरिद्वार स्थित एक आश्रम पहुंचे थे. वहां पूर्व केंद्रीय मंत्री और हरिद्वार सांसद रमेश पोखरियाल निशंक भी मौजूद थे.

वहीं, हरक रावत के आरोपों पर हरिद्वार सांसद रमेश पोखरियाल निशंक ने पलटवार किया. निशंक ने कहा हरक सिंह उनके पुराने मित्र हैं और वो कुछ भी बोल सकते हैं. चुनाव तो लोकतंत्र का पर्व होता है और कोई भी हरिद्वार लोकसभा सीट से चुनाव लड़ सकता है, लेकिन जीत हार का फैसला तो जनता को करना है.

Last Updated : Apr 25, 2023, 10:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.