लक्सर: सिखों के 10वें गुरु गोबिंद सिंह जी का प्रकाश उत्सव लक्सर में बड़े ही धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. वहीं सिख समुदाय के लोगों ने प्रकाश उत्सव में बढ़-चढ़कर भाग लिया.प्रकाश उत्सव के उपलक्ष्य पर पंच पयारो का अदभुत रूप देखने को मिला और पंजाब से आए अखाड़ों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया.
गौर हो कि सिखों के 10वें गुरु गोबिंद सिंह जी की प्रकाश उत्सव लक्सर में धूमधाम से मनाई गई. गुरुद्वारों में संगत का सैलाब उमड़ पड़ा. संगत ने गुरुद्वारा साहिब में माथा टेका और लंगर का प्रसाद ग्रहण किया. इस दौरान बड़ी संख्या में सेवादार और संगत ने गुरुघर की सेवा की. प्रकाश उत्सव में पंच पयारो का अदभुत रूप देखने को मिला और पंजाब से आए अखाड़ों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया.
ये भी पढ़ेंः केदारघाटी के शहीदों की लगेगी प्रतिमा, शहीद उमेश नौटियाल की मूर्ति के अनावरण से शुभारंभ
महिलाओं ने पंच प्यारो के आगमन के लिए मार्ग पर झाडू लगाकर सेवा की. लक्सर शुगर मिल गुरुद्वारे से शुरू हुई शोभा यात्रा हरिद्वार रोड मेन बाजार सिमली गोवर्धन पुर रोड से होते हुए लक्सर शुगर मिल गुरुद्वारे पहुंची. जहां नगर के लोगों ने शोभा यात्रा का भव्य स्वागत किया.