हरिद्वार: इन दिनों धर्मनगरी हरिद्वार में लघु व्यापारियों के दो गुटों का लड़ने का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह लघु व्यापारियों के दो नेता आपस में लड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं.
प्रशिक्षु आईएएस के सामने लघु व्यापारियों का हंगामा: दरअसल कई प्रशिक्षु आईएएस का दल भ्रमण के लिए हरिद्वार पहुंचा था. सदस्यों को एसटीपी प्लांट और नगर निगम द्वारा बनाए गए पिंक वेंडिंग जोन का भ्रमण करना था. भ्रमण की शुरुआत रोड़ी बेलवाला के नगर निगम की ओर से बनाए गए पिंक वेंडिंग जोन से की गई. हरिद्वार के लघु व्यापारियों के एक गुट ने प्रशिक्षु आईएएस दल का फूल मालाओं का स्वागत किया तो वहीं दूसरे गुट को इसकी जानकारी ही नहीं हुई. इससे दूसरा गुट मौके पर पहुंच गया और दोनों गुट आपस में भिड़ गए. इतना ही नहीं हंगामा हरिद्वार के सीसीआर तक पहुंचा और काफी समय तक दोनों गुटों के बीच नोकझोंक चलती रही. हंगामा देख प्रशिक्षु आईएएस भी बिना भ्रमण किए ही वापस लौट गए.
बिना निरीक्षण के चले गए प्रशिक्षु आईएएस: हरिद्वार में भ्रमण पर आए प्रशिक्षु आईएएस दल के सामने लघु व्यापारियों के दो गुट आपस में भिड़ गए. जिससे दल के सदस्यों को बीच में ही भ्रमण छोड़ना पड़ा. दोनों गुटों ने एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाकर हंगामा किया.
ये भी पढ़ें: Fighting With Police: कांग्रेस के पूर्व पार्षद के भाई ने महिला हेल्पलाइन प्रभारी से की मारपीट, पहुंचा हवालात
ऐसा पहली बार नहीं है कि लघु व्यापारियों के बीच नोकझोंक का मामला सामने आया हो. इससे पहले भी कई बार लघु व्यापारी नगर निगम द्वारा बनाई गई अस्थाई दुकानों (खोखो) के आवंटन को लेकर आमने सामने हो चुके हैं. लेकिन इस मामले ने खूब किरकिरी करा दी.