रुड़की: रामनगर कोर्ट के बाहर बाइक सवार बदमाशों ने नगला कूबड़ा के ग्राम प्रधान को गोली मारकर फरार गए. इस घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई. मौके पर मौजूद लोगों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस तत्काल ग्राम प्रधान को हॉस्पिटल लेकर गई, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस वारदात के इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है.
जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को नगला कूबड़ा के ग्राम प्रधान कमरे आलम किसी काम से कोर्ट आए थे. शाम को करीब पांच बजे काम निपटाने के बाद जैसे ही आमल कोर्ट परिसर से बाहर आए तभी बाइक सवार दो बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी. इस वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए.
पढ़ें- पीठासीन अधिकारियों की सुरक्षा में लगे पुलिसकर्मी भर रहे थे खर्राटे, चेकिंग करने पहुंच गए SSP
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची. पुलिस आलम को घायल अवस्था में रुड़की सिविल अस्पताल लेकर गए, जहां डॉक्टरों उन्हें मृत घोषित कर दिया. आलम के मरने की सूचना मिलते काफी संख्या में ग्रामीण भी सिविल अस्पताल पहुंच गए.
पढ़ें- रामनगर: अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाघ की मौत
मौके पर मौजूद एसपी देहात नवनीत सिंह ने बताया कि बदमाशों की तलाश में नाकेबंदी क गई है. जल्द ही बदमाशों को पकड़ लिया जाएगा. इस वारदात में पुरानी रंजिश सामने आ रही हैं. हालांकि अभी कुछ स्पष्ट तौर नहीं कहा जा सकता है. पुलिस मामले में तमाम पहलुओं को खंगाल रही है.