ETV Bharat / state

बकरीद से पहले बकरों को पिलाई जा रही बीयर, जानिए क्यों, वीडियो हुआ वायरल - बकरे को बीयर पिलाने की वीडियो

वायरल वीडियो में एक मकान की छत पर तीन लोग कुछ बकरों को लेकर खड़े हैं और इन्हें बीयर पीला रहे हैं. कैमरे को देखकर ये युवक बकरों को बीयर पिलाना बंद कर देते हैं.

बकरे को बियर पिलाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल.
author img

By

Published : Aug 8, 2019, 11:04 PM IST

Updated : Aug 8, 2019, 11:32 PM IST

लक्सर: बकरीद में कुर्बानी के लिए बाजारों में तरह-तरह के बकरों की खरीद-फरोख्त का दौर तेज है. ऐसे में बकरों को मोटा दिखाकर अच्छी खासी रकम वसूलने के लिए लोग तरह-तरह के हथकंडे अपना रहे हैं. इसी को लेकर इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है. जिसमें तीन लोग एक मकान की छत पर बकरों को लाकर बियर पिला रहे हैं.

बकरीद से पहले बकरों को पिलाई जा रही बीयर.

दरअसल, इस वीडियो में एक मकान की छत पर तीन लोग कुछ बकरों को लेकर खड़े हैं और इन्हें बियर पीला रहे हैं. कैमरे को देखकर ये युवक बकरों को बियर पिलाना बंद कर देते हैं और मुंह छिपाकर सीढ़ियों से नीचे उतर आते हैं. वहीं कुछ लोगों ने इस पर आपत्ति जताते हुए कहा कि बकरीद पर जिन बकरों की कुर्बानी दी जाती है, उन्हें इस तरह से बियर और बाकी चीजें देना गलत है.

बियर पिलाने से बढ़ता है वजन

बकरों का वजन बढ़ाने और उन्हें मोटा-ताजा दिखाने के लिए कुछ लोग बियर पिला देते हैं. बकरों को मुंह में पाइप लगाकर पानी भर दिया जाता है. कई तरह के प्रयोग किए जाते हैं, ताकि मुनाफा कमाया जा सके.

पढ़ें-ईद-राखी और 15 अगस्त को लेकर पुलिस सतर्क, संदिग्धों पर रखी जा रही विशेष नजर

वहीं जब इस बारे में लक्सर जामा मस्जिद इमाम साहब से बात की गई तो उन्होंने कहा कि ये काम बिल्कुल जायज नहीं है. उन्होंने कहा कि जानवरों को बियर पिलाना वैसे भी सही नहीं है. वहीं बियर पीने वाले बकरे की कुर्बानी के बारे में कहा कि शक के आधार पर हम कुर्बानी को टाल नहीं सकते हैं. उन्होंने कहा कि वैसे भी यह बियर बकरे के गोश्त में शरारत नहीं करती है. जिसके कारण उसकी कुर्बानी देना कोई गलत नहीं है.

लक्सर: बकरीद में कुर्बानी के लिए बाजारों में तरह-तरह के बकरों की खरीद-फरोख्त का दौर तेज है. ऐसे में बकरों को मोटा दिखाकर अच्छी खासी रकम वसूलने के लिए लोग तरह-तरह के हथकंडे अपना रहे हैं. इसी को लेकर इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है. जिसमें तीन लोग एक मकान की छत पर बकरों को लाकर बियर पिला रहे हैं.

बकरीद से पहले बकरों को पिलाई जा रही बीयर.

दरअसल, इस वीडियो में एक मकान की छत पर तीन लोग कुछ बकरों को लेकर खड़े हैं और इन्हें बियर पीला रहे हैं. कैमरे को देखकर ये युवक बकरों को बियर पिलाना बंद कर देते हैं और मुंह छिपाकर सीढ़ियों से नीचे उतर आते हैं. वहीं कुछ लोगों ने इस पर आपत्ति जताते हुए कहा कि बकरीद पर जिन बकरों की कुर्बानी दी जाती है, उन्हें इस तरह से बियर और बाकी चीजें देना गलत है.

बियर पिलाने से बढ़ता है वजन

बकरों का वजन बढ़ाने और उन्हें मोटा-ताजा दिखाने के लिए कुछ लोग बियर पिला देते हैं. बकरों को मुंह में पाइप लगाकर पानी भर दिया जाता है. कई तरह के प्रयोग किए जाते हैं, ताकि मुनाफा कमाया जा सके.

पढ़ें-ईद-राखी और 15 अगस्त को लेकर पुलिस सतर्क, संदिग्धों पर रखी जा रही विशेष नजर

वहीं जब इस बारे में लक्सर जामा मस्जिद इमाम साहब से बात की गई तो उन्होंने कहा कि ये काम बिल्कुल जायज नहीं है. उन्होंने कहा कि जानवरों को बियर पिलाना वैसे भी सही नहीं है. वहीं बियर पीने वाले बकरे की कुर्बानी के बारे में कहा कि शक के आधार पर हम कुर्बानी को टाल नहीं सकते हैं. उन्होंने कहा कि वैसे भी यह बियर बकरे के गोश्त में शरारत नहीं करती है. जिसके कारण उसकी कुर्बानी देना कोई गलत नहीं है.

Intro:लक्सर---बकरे पी रहे हैं बियर वीडियो वायरल

बकरों को बियर पिलाने का वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा है वायरल
लक्सर में बकरीद से पहले बकरों को बीयर (Beer) पिलाने का वीडियो सोशल मीडिया में तेज से वायरल हो रहा है किसी युवक ने बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया है. इस वीडियो में तीन लोग एक मकान की छत पर बकरों को लाकर बीयर पिला रहे हैं.
Body:
दरअसल, इस वीडियो में एक मकान की छत पर तीन लोग कुछ बकरों को लेकर खड़े थे और इन बकरों को बीयर पिलाई जा रही थी. दनादन कई बीयर पिलाने के बाद इनमें से एक युवक की नजर कैमरे पर पड़ जाती है. इसके बाद वो बकरे को बीयर पिलाना बंद कर देता है और मुंह छिपाकर नीचे सीढ़ियों की ओर चला जाता है. बाकी दोनों युवक अपना काम जारी रखते हैं.
आरोप लगाया है कि बकरीद पर जिनकी कुर्बानी दी जाती है, उन्हें इस तरह से बीयर और बाकी चीजें दी जा रही हैं. ऐसे में आरोप लगाया कि ये सब आपत्तिजनक है. इन पर कार्रवाई की जानी चाहिए.

बीयर पिलाने से बढ़ता है वजन

बकरों का वजन बढ़ाने और उन्हें मोटा-ताजा दिखाने के लिए कुछ लोग बीयर पिला देते हैं. बकरों को मुंह में पाइप लगाकर पानी भर दिया जाता है. कई तरह के प्रयोग किए जाते हैं, ताकि मुनाफा कमाया जा सकेConclusion: इस बाबत लक्सर के जामा मस्जिद इमाम साहब से बात की गई तो उनका कहना था कि की एक वीडियो में कुछ लोग बकरों को बीयर पिला रहे हैं यह काम जायज नहीं है और बीयर तो वैसे भी जायज नहीं है और जानवरों को पिलाना तो वैसे भी जायज नहीं है बाद में मसला यह बनता है कि हम इस की कुर्बानी कर सकते हैं या नहीं इसकी तहकीकात की गई तो पहले तो बात यह है कि हम जिस जानवर को खरीद ला रहे है उसने बियर पी या नहीं पी उसमें हमें शक है शक की बुनियाद पर हम इसको छोड़ नहीं सकते उसके कुर्बानी करना दुरुस्त है अगर उसके मुंह से दुर्गंध आ रही है तो उसको कुछ समय पहले चारा खिला दे और जब उसके मुंह से दुर्गंध आना बंद हो जाए तो उसकी कुर्बानी कर सकते हैं इसमें कोई हर्ज की बात नहीं है क्योंकि यह बियर उसके गोश्त में शरारत नहीं करती और उसका जीवा करना उसकी कुर्बानी देना कोई गलत नहीं है
बाइट--- अब्दुल कलाम इमाम जामा मस्जिद लक्सर
रिपोर्ट---कृष्ण कान्त शर्मा लक्सर
Last Updated : Aug 8, 2019, 11:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.