लक्सर: बकरीद में कुर्बानी के लिए बाजारों में तरह-तरह के बकरों की खरीद-फरोख्त का दौर तेज है. ऐसे में बकरों को मोटा दिखाकर अच्छी खासी रकम वसूलने के लिए लोग तरह-तरह के हथकंडे अपना रहे हैं. इसी को लेकर इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है. जिसमें तीन लोग एक मकान की छत पर बकरों को लाकर बियर पिला रहे हैं.
दरअसल, इस वीडियो में एक मकान की छत पर तीन लोग कुछ बकरों को लेकर खड़े हैं और इन्हें बियर पीला रहे हैं. कैमरे को देखकर ये युवक बकरों को बियर पिलाना बंद कर देते हैं और मुंह छिपाकर सीढ़ियों से नीचे उतर आते हैं. वहीं कुछ लोगों ने इस पर आपत्ति जताते हुए कहा कि बकरीद पर जिन बकरों की कुर्बानी दी जाती है, उन्हें इस तरह से बियर और बाकी चीजें देना गलत है.
बियर पिलाने से बढ़ता है वजन
बकरों का वजन बढ़ाने और उन्हें मोटा-ताजा दिखाने के लिए कुछ लोग बियर पिला देते हैं. बकरों को मुंह में पाइप लगाकर पानी भर दिया जाता है. कई तरह के प्रयोग किए जाते हैं, ताकि मुनाफा कमाया जा सके.
पढ़ें-ईद-राखी और 15 अगस्त को लेकर पुलिस सतर्क, संदिग्धों पर रखी जा रही विशेष नजर
वहीं जब इस बारे में लक्सर जामा मस्जिद इमाम साहब से बात की गई तो उन्होंने कहा कि ये काम बिल्कुल जायज नहीं है. उन्होंने कहा कि जानवरों को बियर पिलाना वैसे भी सही नहीं है. वहीं बियर पीने वाले बकरे की कुर्बानी के बारे में कहा कि शक के आधार पर हम कुर्बानी को टाल नहीं सकते हैं. उन्होंने कहा कि वैसे भी यह बियर बकरे के गोश्त में शरारत नहीं करती है. जिसके कारण उसकी कुर्बानी देना कोई गलत नहीं है.