ETV Bharat / state

प्रेमी से शादी करने की जिद पर अड़ी युवती, पुलिस से मांगी मदद - लक्सर प्रेमी से शादी

लक्सर में प्रेम-प्रसंग का अनोखा मामला सामने आया है. एक युवती ने गांव में दूसरे समुदाय के युवक से शादी करने के लिए पुलिस मदद मांगी है.

Laksar Hindi News
Laksar Hindi News
author img

By

Published : May 31, 2021, 8:40 PM IST

लक्सर: हरिद्वार की लक्सर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की युवती ने पुलिस से गांव में ही रह रहे दूसरे समुदाय के युवक से शादी करने गुहार लगाई है. साथ ही परिजनों के मना करने पर युवती ने पुलिस कंट्रोल रूम में फोन कर मदद मांगी है.

बता दें, लक्सर क्षेत्र में एक गांव की युवती का पड़ोस में रहने वाले दूसरे समुदाय के युवक के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था. इस दौरान युवक के परिजनों ने अपनी बिरादरी में उसकी शादी की बात चलाई. इसकी जानकारी जब युवती को हुई तो उसने परिजनों से अपनी पसंद के युवक से करने की बात रखी. इस पर युवती के परिजनों ने इस शादी से साफ इनकार कर दिया. ऐसे में युवती पड़ोसी युवक से शादी की जिद पर अड़ी है.

परिजनों के राजी नहीं होने पर युवती ने पुलिस कंट्रोल रूम फोन कर दिया और परिजनों पर जबरन शादी का दबाव बनाने का आरोप लगाते हुए पसंद के युवक के साथ शादी कराने की मांग पुलिस से की है.

पढ़ें- उत्तराखंड: 18+ को वैक्सीन के लिए करना होगा 10 दिनों का इंतजार

सूचना मिलने पर लक्सर कोतवाली के एसएसआई मनोज सिरोला महिला दारोगा के साथ मौके पर पहुंचे. परिजनों ने पूरे मामले की जानकारी मिलने के बाद महिला दारोगा और एसएसआई ने युवती से बातचीत की. पुलिस ने युवती से उसके भविष्य पर पड़ने वाले प्रभावों से अवगत कराया और सोच समझकर सही फैसला करने की बात कही. हालांकि, पुलिसकर्मियों के घंटों समझाने के बाद युवती मान गई है.

नाबालिग को भगाने का आरोपी गिरफ्तार,साथी की तालाश जारी

लक्सर के पथरी थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक नाबालिग लड़की को भगाकर ले जाने के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, साथ ही लड़की को भी सकुशल बरामद कर लिया है. पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है. पुलिस उसके फरार साथी की तलाश कर रही है.

Laksar Hindi News
आरोपी गिरफ्तार.

लक्सर: हरिद्वार की लक्सर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की युवती ने पुलिस से गांव में ही रह रहे दूसरे समुदाय के युवक से शादी करने गुहार लगाई है. साथ ही परिजनों के मना करने पर युवती ने पुलिस कंट्रोल रूम में फोन कर मदद मांगी है.

बता दें, लक्सर क्षेत्र में एक गांव की युवती का पड़ोस में रहने वाले दूसरे समुदाय के युवक के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था. इस दौरान युवक के परिजनों ने अपनी बिरादरी में उसकी शादी की बात चलाई. इसकी जानकारी जब युवती को हुई तो उसने परिजनों से अपनी पसंद के युवक से करने की बात रखी. इस पर युवती के परिजनों ने इस शादी से साफ इनकार कर दिया. ऐसे में युवती पड़ोसी युवक से शादी की जिद पर अड़ी है.

परिजनों के राजी नहीं होने पर युवती ने पुलिस कंट्रोल रूम फोन कर दिया और परिजनों पर जबरन शादी का दबाव बनाने का आरोप लगाते हुए पसंद के युवक के साथ शादी कराने की मांग पुलिस से की है.

पढ़ें- उत्तराखंड: 18+ को वैक्सीन के लिए करना होगा 10 दिनों का इंतजार

सूचना मिलने पर लक्सर कोतवाली के एसएसआई मनोज सिरोला महिला दारोगा के साथ मौके पर पहुंचे. परिजनों ने पूरे मामले की जानकारी मिलने के बाद महिला दारोगा और एसएसआई ने युवती से बातचीत की. पुलिस ने युवती से उसके भविष्य पर पड़ने वाले प्रभावों से अवगत कराया और सोच समझकर सही फैसला करने की बात कही. हालांकि, पुलिसकर्मियों के घंटों समझाने के बाद युवती मान गई है.

नाबालिग को भगाने का आरोपी गिरफ्तार,साथी की तालाश जारी

लक्सर के पथरी थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक नाबालिग लड़की को भगाकर ले जाने के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, साथ ही लड़की को भी सकुशल बरामद कर लिया है. पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है. पुलिस उसके फरार साथी की तलाश कर रही है.

Laksar Hindi News
आरोपी गिरफ्तार.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.