रुड़कीः निगम चुनाव के परिणाम की घोषणा हो चुकी है. मेयर पद पर बीजेपी से बागी प्रत्याशी गौरव गोयल ने जीत हासिल की है, जबकि, कांग्रेस प्रत्याशी रिशु राणा दूसरे और बीजेपी प्रत्याशी मयंक गुप्ता तीसरे नंबर पर रहे.
रुड़की नगरी ने एक बार फिर अपना पुराना इतिहास दोहराया है. रुड़की निकाय चुनाव में हर बार की तरह इस बार भी निर्दलीय प्रत्याशी ने मेयर पद पर अपनी जीत दर्ज कराकर तमाम राजनीतिक पार्टियों को पछाड़ा है.
ये भी पढ़ेंः पिथौरागढ़ उपचुनाव: कल होने वाले मतदान की तैयारियां पूरी, मत प्रतिशत बढ़ने का अनुमान
इस चुनाव में बीजेपी से बागी होकर निर्दलीय चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी गौरव गोयल ने 4063 वोटों से जीत दर्ज की. वहीं, कांग्रेस प्रत्यााशी रिशु राणा 24958 वोटों के साथ दूसरे नंबर तो बीजेपी के प्रत्याशी मंयक गुप्ता 19132 वोटों के साथ तीसरे नंबर पर रहे.
विजयी पार्षद प्रत्याशी
- वार्ड 1- अंजू, बीएसपी
- वार्ड 2- राजेश्वरी कश्यप, बीजेपी
- वार्ड 3 - देवकी जोशी, निर्दलीय
- वार्ड 5- दया शर्मा, बीजेपी
- वार्ड 6- राखी शर्मा, बीजेपी
- वार्ड 9 - मयंक पाल, बीजेपी
- वार्ड 11- विवेक चौधरी, बीजेपी
- वार्ड 7 - बेबी खन्ना, निर्दलीय
- वार्ड 8- वीरेंद्र कुमार गुप्ता, निर्दलीय
- वार्ड 10- प्रमोद पाल, निर्दलीय
- वार्ड 12- सचिन चौधरी, निर्दलीय
- वार्ड 15- नीतू शर्मा, निर्दलीय
- वार्ड 16 - अंकित चौधरी, निर्दलीय
- वार्ड 18 - स्वाति चौधरी, भाजपा
- वार्ड 20- राजेश देवी, भाजपा
- वार्ड 17- मीनाक्षी तोमर, भाजपा
- वार्ड 22 - शिवानी कश्यप, भाजपा