हरिद्वार: कनखल थाना पुलिस ने नशे खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. उसके पास से पुलिस ने साढ़े चार किलो गांजा बरामद किया है. तस्कर यूपी के हाथरस का रहने वाला बताया जा रहा है.
सीओ सिटी अभय प्रताप ने बताया कि पुलिस ने तस्कर को मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार तस्कर का नाम राहुल बताया जा रहा है. पुलिस को आरोपी से पूछताछ में कुछ लिंक मिले हैं, जिनपर पुलिस जांच कर रही है.
पढ़ें- देहरादून से कर्णप्रयाग जा रहा ट्रक सड़क पर पलटा, अंदर मिली 12 लाख की शराब
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर लिया है.