हरिद्वारः नगर निगम प्रशासन द्वारा अब गंगा घाटों की सफाई के लिए ऑटोमैटिक मशीनों का प्रयोग किया जाएगा. इसके ट्रायल के लिए मशीनें मंगवाई जाएगी. अगर ट्रायल सफल रहा तो हरकी पैड़ी के साथ ही अन्य खुले स्थानों पर ऑटोमैटिक मशीनों का प्रयोग किया जाएगा.
बता दें कि आईएएस अधिकारी वरुण चौधरी ने हाल ही में हरिद्वार के मुख्य नगर आयुक्त का चार्ज संभाला है. चार्ज संभालते ही उन्होंने हरिद्वार के गंगा घाटों की साफ सफाई को बेहतर करना अपनी प्राथमिकता बताया. उन्होंने बताया कि हरिद्वार में बड़े स्नान पर्वों पर गंदगी जमा हो जाती है. घाटों की साफ सफाई के लिए ऑटोमैटिक मशीनें मंगवाई जाएगी. यदि ट्रायल सफल होता है तो घाटों की साफ सफाई मशीनों से ही कराई जाएगी. इसके अलावा संकीर्ण बाजारों और तंग गलियों में मैनुअल साफ सफाई की जाती रहेगी.
इन मशीनों का लिया जाएगा ट्रायल: जानकारी देते हुए हरिद्वार के मुख्य नगर आयुक्त वरुण चौधरी ने बताया कि सबसे पहले ऑटोमेटिक रोड क्लीनिंग मशीन को मंगवाया जाएगा. इसी के साथ एक स्मॉल ऑटोमेटिक रोड क्लीनिंग मशीन को भी हरिद्वार के घाटों की सफाई के लिए मंगवाया जाएगा. दोनों का पहले ट्रायल किया जाएगा, जिसमें हरकी पैड़ी क्षेत्र के आसपास बनी सड़कों पर बड़ी ऑटोमेटिक रोड क्लीनिंग मशीन का उपयोग किया जाएगा. वहीं घाटों पर स्मॉल ऑटोमेटिक रोड क्लीनर मशीन का इस्तेमाल किया जाएगा.
ये भी पढ़ेंः श्रीनगर संयुक्त अस्पताल में बनेगा करोड़ों की लागत से आवासीय भवन, स्वास्थ्य मंत्री ने रखी आधारशिला
जारी रहेगा मैनुअल वर्क: हरिद्वार के मुख्य नगर आयुक्त वरुण चौधरी ने बताया कि ऑटोमेटिक मशीनों के ट्रायल के साथ-साथ मैनुअल वर्क भी जारी रहेगा. ताकि धर्मनगरी हरिद्वार की साफ सफाई की व्यवस्थाएं और अधिक बेहतर की जा सके. इसी के साथ धर्मनगरी हरिद्वार में पढ़ने वाले मुख्य पर्व जैसे कि स्नान और मेलों के दौरान ट्रैफिक व्यवस्था के कारण कूड़े का निस्तारण न हो पाने के लिए भी कई प्लान तैयार किए जाएंगे. इससे हरिद्वार में आने वाले श्रद्धालुओं को धर्मनगरी हरिद्वार में गंदगी का सामना नहीं करना पड़ेगा और एक अच्छा संदेश भी मिलेगा.