ETV Bharat / state

रुड़की सिविल अस्पताल में चल रहा फर्जी सिटी स्कैन रिपोर्ट का 'खेल', मुकदमा दर्ज - fake city report case in Roorkee Civil hospital

रुड़की के सिविल अस्पताल में फर्जी सिटी स्कैन रिपोर्ट तैयार करने का मामला सामने आया है. अस्पताल के सीएमएस डॉ. संजय कंसल ने रुड़की की गंगनहर कोतवाली में अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है.

fake-city-scan-report-case-in-roorkee-civil-hospital
सिविल अस्पताल में सामने आया फर्जी सिटी स्कैन रिपोर्ट का मामला
author img

By

Published : Jun 13, 2020, 7:29 PM IST

Updated : Jun 13, 2020, 8:08 PM IST

रुड़की: शिक्षा नगरी रुड़की में फर्जी सिटी स्कैन रिपोर्ट तैयार करने का मामला सामने आया है. मामले की गंभीरता को देखते हुए सिविल अस्पताल के सीएमएस ने गंगनहर कोतवाली में अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है. पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

सिविल अस्पताल में सामने आया फर्जी सिटी स्कैन रिपोर्ट का मामला
बता दें रुड़की के सिविल अस्पताल ने सिटी स्कैन की रिपोर्ट के लिए वाइटिल रेडियोलॉजी सर्विसेज प्रावेट लिमिटेड (नोएडा) से करार किया हुआ है. अस्पताल में जितनी भी सिटी स्कैन की रिपोर्ट आती हैं वे सभी नोएडा से ही आती हैं. अस्पताल में तैनात कोई भी रेडियोलॉजिस्ट इस रिपोर्ट को तैयार नहीं करता है.

पढ़ें- 'मेरी मानिलै डानि' गाने वाले मशहूर लोक गायक हीरा सिंह राणा का निधन, सीएम ने जताया शोक

कुछ समय से अस्पताल प्रबंधन को लगातार शिकायत मिल रही थी कि कुछ लोग उसी एजेंसी की मिलने वाली फर्जी रिपोर्ट तैयार कर मेडिकल कार्यों में इस्तेमाल कर रहे हैं. शिकायत पर अस्पताल प्रबंधन ने गंभीरता दिखाते हुए सिटी स्कैन रिपोर्ट की सत्यापित और फर्जी प्रति की जांच शुरू की. इसके बाद अस्पताल प्रशासन को फर्जीवाड़े का आभास हुआ.

पढ़ें- अल्मोड़ा: जागेश्वर धाम में ऑनलाइन पूजा शुरू, श्रद्धालु ऐसे करें पंजीकरण

जिसके बाद आनन-फानन में अस्पताल के सीएमएस डॉ. संजय कंसल ने रुड़की की गंगनहर कोतवाली में अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है. इसके साथ ही मामले की जांच के लिए अस्पताल प्रबंधन की ओर से एक टीम भी गठित की गई है, जो मामले की जांच कर रही है.

पढ़ें- भारत-चीन सीमा विवाद पर सेना प्रमुख का बयान, कहा- स्थिति नियंत्रण में है

एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर धोखाधड़ी व अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी गई है.

रुड़की: शिक्षा नगरी रुड़की में फर्जी सिटी स्कैन रिपोर्ट तैयार करने का मामला सामने आया है. मामले की गंभीरता को देखते हुए सिविल अस्पताल के सीएमएस ने गंगनहर कोतवाली में अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है. पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

सिविल अस्पताल में सामने आया फर्जी सिटी स्कैन रिपोर्ट का मामला
बता दें रुड़की के सिविल अस्पताल ने सिटी स्कैन की रिपोर्ट के लिए वाइटिल रेडियोलॉजी सर्विसेज प्रावेट लिमिटेड (नोएडा) से करार किया हुआ है. अस्पताल में जितनी भी सिटी स्कैन की रिपोर्ट आती हैं वे सभी नोएडा से ही आती हैं. अस्पताल में तैनात कोई भी रेडियोलॉजिस्ट इस रिपोर्ट को तैयार नहीं करता है.

पढ़ें- 'मेरी मानिलै डानि' गाने वाले मशहूर लोक गायक हीरा सिंह राणा का निधन, सीएम ने जताया शोक

कुछ समय से अस्पताल प्रबंधन को लगातार शिकायत मिल रही थी कि कुछ लोग उसी एजेंसी की मिलने वाली फर्जी रिपोर्ट तैयार कर मेडिकल कार्यों में इस्तेमाल कर रहे हैं. शिकायत पर अस्पताल प्रबंधन ने गंभीरता दिखाते हुए सिटी स्कैन रिपोर्ट की सत्यापित और फर्जी प्रति की जांच शुरू की. इसके बाद अस्पताल प्रशासन को फर्जीवाड़े का आभास हुआ.

पढ़ें- अल्मोड़ा: जागेश्वर धाम में ऑनलाइन पूजा शुरू, श्रद्धालु ऐसे करें पंजीकरण

जिसके बाद आनन-फानन में अस्पताल के सीएमएस डॉ. संजय कंसल ने रुड़की की गंगनहर कोतवाली में अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है. इसके साथ ही मामले की जांच के लिए अस्पताल प्रबंधन की ओर से एक टीम भी गठित की गई है, जो मामले की जांच कर रही है.

पढ़ें- भारत-चीन सीमा विवाद पर सेना प्रमुख का बयान, कहा- स्थिति नियंत्रण में है

एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर धोखाधड़ी व अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी गई है.

Last Updated : Jun 13, 2020, 8:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.