हरिद्वार: कुंभ मेले में तैनात होने वाले सभी फ्रंट लाइन कर्मचारियों को कोरोना वैक्सीन लगाई जा रही है. मेलाधिकारी दीपक रावत ने भी ऋषिकुल महाविद्यालय परिसर में बने वैक्सीनेशन सेंटर पर पहुंचकर वैक्सीन लगवाई. इस दौरान दीपक रावत ने वैक्सीन लगाने वाले स्वास्थ्य कर्मियों को सम्मानित भी किया. साथ ही मेला अधिकारी ने अपील की है कि जो भी कर्मचारी वैक्सीन से वंचित हैं, वो भी वैक्सीन जरूर लगवाएं.
दीपक रावत ने कहा कि कोरोना की वैक्सीन बिल्कुल सेफ है. कुंभ मेले में तैनात सभी फ्रंट लाइन वर्कर्स को वैक्सीन लगाई जाएगी. अधिकतर कर्मचारियों ने वैक्सीन लगवा ली है. उनका प्रयास है कि जो लोग वैक्सीन लगवाने से वंचित रह गए हैं, उन्हें भी जल्द ही वैक्सीन लगायी जाए. ताकि कुंभ मेला शुरू होने से पहले वैक्सीनेशन का काम पूरा हो जाए.
ये भी पढ़ें: दूल्हे की गाड़ी से तोड़े फूल तो चल गए लाठी-डंडे, कई घायल
मेला अधिकारी दीपक रावत का कहना है कि कुंभ मेले में बाहरी राज्यों से आने वाले श्रद्धालुओं को 72 घंटे पहले की कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट लानी होगी. इससे कुंभ मेले में कोरोना का खतरा काफी कम होगा. साथ ही मेला प्रशासन द्वारा सार्वजनिक स्थानों को समय-समय पर सैनिटाइज कराया जाएगा. इसके लिए 100 लोगों की टीम बनाई गई है. बड़ी संख्या में हमारे द्वारा मास्क का वितरण भी किया जाएगा. गंगा स्नान के वक्त सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन कराया जाएगा. बस शाही स्नान के वक्त थोड़ी दिक्कत हो सकती है.