ETV Bharat / state

हरिद्वार में तेज रफ्तार ट्रेन की चपेट में आने से 4 की मौत, CM ने दिए मजिस्ट्रियल जांच के आदेश

हरिद्वार में तेज रफ्तार ट्रेन की चपटे में आने से चार लोगों की मौके पर मौत हो गई. मामले में सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए हैं.

haridwar-railway-track
haridwar-railway-track
author img

By

Published : Jan 7, 2021, 11:07 PM IST

Updated : Jan 8, 2021, 6:15 AM IST

हरिद्वारः लक्सर-हरिद्वार रेल मार्ग पर डबल ट्रैक के ट्रायल के दौरान ट्रेन से कटकर चार व्यक्तियों की मौत हो गई. हादसा जमालपुर रेलवे फाटक से 200 मीटर की दूरी पर हुआ. ट्रायल ट्रेन 120 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से दौड़ रही थी, जिससे चारों व्यक्तियों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. मामले में सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए हैं.

हरिद्वार में तेज रफ्तार ट्रेन की चपेट में आने से 4 की मौत

मिली जानकारी के अनुसार, लक्सर-हरिद्वार रेल मार्ग पर ट्रैक के दोहरीकरण का कार्य चल रहा है. अभी तक इस रूट पर 50 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से ट्रेनें गुजरती आ रही हैं. दोहरीकरण के बाद 10 जनवरी से ट्रेनों की स्पीड दोगुनी यानि 100 किलोमीटर प्रतिघंटा होनी है. लाइन के दोहरीकरण का काम पूरा होने पर ट्रायल के लिए गुरुवार को रेलवे के सीआरएस (कमिश्नर आफ रेलवे सेफ्टी) के नेतृत्व में तकनीकी विशेषज्ञों की एक टीम हरिद्वार पहुंची थी. डबल ट्रैक और रफ्तार का ट्रायल करने के लिए दिल्ली से स्पेशल ट्रेन भी बुलाई गई थी.

  • जिलाधिकारी को घटना की मजिस्ट्रेट जांच व घायलों के उपचार की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।

    — Trivendra Singh Rawat (@tsrawatbjp) January 7, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

गुरुवार देर शाम रेलवे फाटक से 200 मीटर आगे लक्सर की ओर रेलवे ट्रैक पर चार लोग ट्रायल ट्रेन की चपेट में आ गए. चूंकि ट्रेन की रफ्तार 120 किलोमीटर प्रतिघंटा थी, इसलिए पलक झपकते ही चारों व्यक्तियों के चिथड़े उड़ गए. हादसे की सूचना पर रेलवे, आरपीएफ, जीआरपी व पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे. स्थानीय विधायक स्वामी यतीश्वरानंद ने घटनास्थल पर पहुंच हादसे की जानकारी ली.

  • लक्सर-हरिद्वार रेल मार्ग पर डबल ट्रैक के ट्रायल के दौरान हुई दुर्घटना अत्यंत दुःखद है। मेरी संवेदनाएं इस ह्रदय विदारक दुर्घटना में हताहत हुए परिजनों एवं उनके प्रियजनों के साथ हैं। मैं अपनी ओर से तथा सरकार की ओर से प्रत्येक संभव सहायता के लिए आश्वस्त करता हूं।

    — Dr. Ramesh Pokhriyal Nishank (@DrRPNishank) January 7, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पढ़ेंः विवादों के बीच होगा निरंजनी अखाड़े का पट्टाभिषेक कार्यक्रम, पहुंच सकते हैं योगी और राजनाथ सिंह

प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि चारों लोग रेलवे ट्रैक के आस पास खड़े थे. उन्हें दूर से ट्रेन आते हुए दिखाई, लेकिन वह ट्रेन की रफ्तार भांप नहीं पाए. पल भर में चारों लोगों की मौत हो गई. देर रात तक शवों की शिनाख्त का काम चल रहा है. रेलवे के डीआरएम तरुण प्रकाश ने बताया कि चूंकि हादसा फाटक नंबर 14 से 200 मीटर आगे हुआ है, इसलिए प्रथम दृष्टया रेलवे की कोई गलती फिलहाल सामने नहीं आई है. आरपीएफ और सिविल पुलिस के साथ मिलकर इस हादसे की जांच करेगी.

मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने हरिद्वार में ट्रेन के नीचे आने से कुछ व्यक्तियों की दुखद मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया है. मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए जिलाधिकारी को घटना की मजिस्ट्रेट जांच व घायलों के उपचार की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये हैं.

हरिद्वारः लक्सर-हरिद्वार रेल मार्ग पर डबल ट्रैक के ट्रायल के दौरान ट्रेन से कटकर चार व्यक्तियों की मौत हो गई. हादसा जमालपुर रेलवे फाटक से 200 मीटर की दूरी पर हुआ. ट्रायल ट्रेन 120 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से दौड़ रही थी, जिससे चारों व्यक्तियों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. मामले में सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए हैं.

हरिद्वार में तेज रफ्तार ट्रेन की चपेट में आने से 4 की मौत

मिली जानकारी के अनुसार, लक्सर-हरिद्वार रेल मार्ग पर ट्रैक के दोहरीकरण का कार्य चल रहा है. अभी तक इस रूट पर 50 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से ट्रेनें गुजरती आ रही हैं. दोहरीकरण के बाद 10 जनवरी से ट्रेनों की स्पीड दोगुनी यानि 100 किलोमीटर प्रतिघंटा होनी है. लाइन के दोहरीकरण का काम पूरा होने पर ट्रायल के लिए गुरुवार को रेलवे के सीआरएस (कमिश्नर आफ रेलवे सेफ्टी) के नेतृत्व में तकनीकी विशेषज्ञों की एक टीम हरिद्वार पहुंची थी. डबल ट्रैक और रफ्तार का ट्रायल करने के लिए दिल्ली से स्पेशल ट्रेन भी बुलाई गई थी.

  • जिलाधिकारी को घटना की मजिस्ट्रेट जांच व घायलों के उपचार की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।

    — Trivendra Singh Rawat (@tsrawatbjp) January 7, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

गुरुवार देर शाम रेलवे फाटक से 200 मीटर आगे लक्सर की ओर रेलवे ट्रैक पर चार लोग ट्रायल ट्रेन की चपेट में आ गए. चूंकि ट्रेन की रफ्तार 120 किलोमीटर प्रतिघंटा थी, इसलिए पलक झपकते ही चारों व्यक्तियों के चिथड़े उड़ गए. हादसे की सूचना पर रेलवे, आरपीएफ, जीआरपी व पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे. स्थानीय विधायक स्वामी यतीश्वरानंद ने घटनास्थल पर पहुंच हादसे की जानकारी ली.

  • लक्सर-हरिद्वार रेल मार्ग पर डबल ट्रैक के ट्रायल के दौरान हुई दुर्घटना अत्यंत दुःखद है। मेरी संवेदनाएं इस ह्रदय विदारक दुर्घटना में हताहत हुए परिजनों एवं उनके प्रियजनों के साथ हैं। मैं अपनी ओर से तथा सरकार की ओर से प्रत्येक संभव सहायता के लिए आश्वस्त करता हूं।

    — Dr. Ramesh Pokhriyal Nishank (@DrRPNishank) January 7, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पढ़ेंः विवादों के बीच होगा निरंजनी अखाड़े का पट्टाभिषेक कार्यक्रम, पहुंच सकते हैं योगी और राजनाथ सिंह

प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि चारों लोग रेलवे ट्रैक के आस पास खड़े थे. उन्हें दूर से ट्रेन आते हुए दिखाई, लेकिन वह ट्रेन की रफ्तार भांप नहीं पाए. पल भर में चारों लोगों की मौत हो गई. देर रात तक शवों की शिनाख्त का काम चल रहा है. रेलवे के डीआरएम तरुण प्रकाश ने बताया कि चूंकि हादसा फाटक नंबर 14 से 200 मीटर आगे हुआ है, इसलिए प्रथम दृष्टया रेलवे की कोई गलती फिलहाल सामने नहीं आई है. आरपीएफ और सिविल पुलिस के साथ मिलकर इस हादसे की जांच करेगी.

मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने हरिद्वार में ट्रेन के नीचे आने से कुछ व्यक्तियों की दुखद मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया है. मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए जिलाधिकारी को घटना की मजिस्ट्रेट जांच व घायलों के उपचार की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये हैं.

Last Updated : Jan 8, 2021, 6:15 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.