रुड़की: भगवानपुर थाना पुलिस ने अवैध हथियारों के साथ चार लोगों को गिरफ्तार किया है. जिनके पास से दो देशी तमंचे, दो जिंदा कारतूस और दो चाकू बरामद हुए हैं. फिलहाल, चारों आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है.
पढ़ें-एंबुलेंस की राह होगी आसान, रास्ता न देने वालों पर कड़ी कार्रवाई
दरअसल, भगवानपुर पुलिस को जानकारी मिली थी कि कुछ लोग अवैध हथियारों के साथ इमलीखेड़ा मार्ग पर जा रहे हैं. जिसके बाद पुलिस ने घेराबंदी करते हुए चारों आरोपियों को धर दबोचा. बता दें कि हरिद्वार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार जनपद में चलाए जा रहे सघन चेकिंग अभियान के दौरान भगवानपुर थाना पुलिस को ये कामयाबी हाथ लगी है.
ये भी पढ़ें : हरिद्वार में दुष्कर्म का एक और मामला आया सामने, रेप के बाद प्रेगनेंट हुई 15 साल की छात्रा
थानाध्यक्ष पीडी भट्ट ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर चेकिंग के दौरान चार लोगों को अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार किया गया है. जिनसे पूछताछ में मालूम हुआ है कि आरोपी पूर्व में छोटी मोटी घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं. चारों आरोपियों के पुराने आपराधिक इतिहास के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है. फिलहाल, चारों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेजने की तैयारी की जा रही है.