ETV Bharat / state

सहारा ग्रुप की बेशकीमती जमीन पर भू माफिया की नजरें, MLA के पूर्व प्रतिनिधि पर लगे आरोप - सहारा ग्रुप की बेशकीमती जमीन

रुड़की विधायक के पूर्व प्रतिनिधि पर सहारा ग्रुप की जमीन हड़पने का आरोप लगा है. अधिवक्ता संजय वर्मा का कहना है कि विधायक के पूर्व प्रतिनिधि ने फर्जी आईडी बनाकर जमीन को बेचने और उसे खुर्द-बुर्द करने का काम किया है.

Allegations against MLA representative
विधायक प्रतिनिधि पर आरोप
author img

By

Published : Jun 8, 2022, 7:30 PM IST

रुड़कीः हरिद्वार की रुड़की में सहारा ग्रुप की बेशकीमती जमीन को धोखाधड़ी कर बेचने (Allegations of grabbing land of Sahara Group) का मामला सामने आया है. भूमि बेचने का आरोप रुड़की विधायक प्रदीप बत्रा (Roorkee MLA Pradeep Batra) के पूर्व प्रतिनिधि पर लगा है. आरोप है कि विधायक के पूर्व प्रतिनिधि ने फर्जी आईडी बनाकर जमीन को बेचने और उसे खुर्द-बुर्द करने का काम किया है.

मामले पर एडवोकेट संजीव वर्मा ने अपने आवास पर प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया कि हरिद्वार रोड पर स्थित कान्हापुर (शेरपुर) में सहारा ग्रुप की बेशकीमती जमीन पर रुड़की के कई नामी लोगों की नजर है. इसमें रुड़की विधायक के पूर्व प्रतिनिधि अनीस अहमद (Anees Ahmed) ने भी फर्जी दस्तावेजों से इस भूमि को बेचने का काम किया है.
ये भी पढ़ेंः हरिद्वार में दिन दहाड़े ज्वेलर्स की दुकान में डकैती, हिम्मती मालिक ने एक बदमाश को पकड़ा

एडवोकेट संजीव वर्मा ने बताया कि इसकी जानकारी पुलिस को भी थी. लेकिन विधायक की सांठगांठ के चलते आरोपियों पर कोई मुकदमा दर्ज नहीं हो पाया था. लेकिन उन्होंने कोर्ट के माध्यम से पहले मुकदमा दर्ज कराया है. उन्होंने बताया कि वह विधायक प्रतिनिधि से जमीन को कब्जा मुक्त कराने के प्रयास पहले भी कर रहे थे और अभी भी कर रहे हैं. संजीव वर्मा ने बताया कि उन्होंने सिविल लाइन कोतवाली पुलिस को विधायक प्रतिनिधि और उसके कुछ साथियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज करने की तहरीर दी है.

रुड़कीः हरिद्वार की रुड़की में सहारा ग्रुप की बेशकीमती जमीन को धोखाधड़ी कर बेचने (Allegations of grabbing land of Sahara Group) का मामला सामने आया है. भूमि बेचने का आरोप रुड़की विधायक प्रदीप बत्रा (Roorkee MLA Pradeep Batra) के पूर्व प्रतिनिधि पर लगा है. आरोप है कि विधायक के पूर्व प्रतिनिधि ने फर्जी आईडी बनाकर जमीन को बेचने और उसे खुर्द-बुर्द करने का काम किया है.

मामले पर एडवोकेट संजीव वर्मा ने अपने आवास पर प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया कि हरिद्वार रोड पर स्थित कान्हापुर (शेरपुर) में सहारा ग्रुप की बेशकीमती जमीन पर रुड़की के कई नामी लोगों की नजर है. इसमें रुड़की विधायक के पूर्व प्रतिनिधि अनीस अहमद (Anees Ahmed) ने भी फर्जी दस्तावेजों से इस भूमि को बेचने का काम किया है.
ये भी पढ़ेंः हरिद्वार में दिन दहाड़े ज्वेलर्स की दुकान में डकैती, हिम्मती मालिक ने एक बदमाश को पकड़ा

एडवोकेट संजीव वर्मा ने बताया कि इसकी जानकारी पुलिस को भी थी. लेकिन विधायक की सांठगांठ के चलते आरोपियों पर कोई मुकदमा दर्ज नहीं हो पाया था. लेकिन उन्होंने कोर्ट के माध्यम से पहले मुकदमा दर्ज कराया है. उन्होंने बताया कि वह विधायक प्रतिनिधि से जमीन को कब्जा मुक्त कराने के प्रयास पहले भी कर रहे थे और अभी भी कर रहे हैं. संजीव वर्मा ने बताया कि उन्होंने सिविल लाइन कोतवाली पुलिस को विधायक प्रतिनिधि और उसके कुछ साथियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज करने की तहरीर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.