हरिद्वार: जिले में पंचायत चुनाव होने से पहले राजनीति के गलियारे में हलचल शुरू हो गई है. हरिद्वार जिला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष राव अफाक अली ने स्थानीय भाजपा विधायक आदेश चौहान पर वोटर लिस्ट में गड़बड़ी कराने का आरोप लगाया है. उन्होंने जिलाधिकारी और सीडीओ से इस मामले में उचित कार्रवाई करने की मांग की है.
जिला अध्यक्ष राव अफाक अंसारी का आरोप है कि हरिद्वार की सलेमपुर ग्राम पंचायत में बड़े पैमाने पर वोटर लिस्ट में धांधली की जा रही है. स्थानीय विधायक के इशारे पर बीएलओ की ओर से कई मूल वोटरों के नाम वोटर लिस्ट से हटाकर बाहर से आए लोगों के नाम जोड़े गए हैं. साथ ही सलेमपुर ग्राम पंचायत के परिसीमन में भी काफी अनियमितताएं बरती गई हैं.
ये भी पढ़ें: धामी कैबिनेट ने ₹10 हजार बढ़ाया गेस्ट टीचरों का वेतन, अरविंद पांडे ने जताया आभार
वहीं, राव अफाक अली ने कहा कि इस संबंध में उन्होंने हरिद्वार जिलाधिकारी को एक शिकायती पत्र देकर कार्रवाई करने की मांग की है. उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर जल्द ही उनकी शिकायत का संज्ञान नहीं लिया गया, तो वो हाईकोर्ट की शरण में जाएंगे.