हरिद्वार: लगातार हाथियों और गुलदार द्वारा हो रहे हमलों के चलते वन विभाग सतर्क हो गया है. इस कड़ाके की ठंड में भी वन विभाग के कर्मचारी आम जनमानस की सुरक्षा के लिए उन संवेदशील स्थानों पर गश्त कर रहे हैं, जहां जानवरों के हमले का खतरा अधिक रहता है. साथ ही वन विभाग ने गुलदार को पकड़ने के लिए जगह-जगह पिंजरे भी लगाए हैं.
रात के समय कुछ शरारती तत्वों पर भी कड़ी निगरानी रखी जा रही है, ताकि किसी भी प्रकार से वन्य जीव व स्थानीय लोगों को दिक्कत ना हो. बता दें कि पिछले दिनों जंगली जानवरों ने बीएचईएल एरिया में कई घटनाओं को अंजाम दिया था. इन घटनाओं के बाद वन विभाग की कार्यशैली पर लगातार सवाल उठ रहे थे.
यह भी पढ़ें-हल्द्वानी: पीपीपी मोड पर होगा अतंरराष्ट्रीय चिड़ियाघर का निर्माण, शासन को भेजा प्रस्ताव
वहीं, इस मामले में डीएफओ अकाश वर्मा का कहना है कि वनकर्मी रात में भी संवेदनशील इलाकों में गश्त कर रहे हैं. ऐसे में उन्होंने स्वयं बीएचईएल के सेक्टर 5 पर पहुंचकर स्थानीय लोगों से बातचीत की. इस मौके पर स्थानीय लोगों ने बताया कि पिछले कई दिनों से लगातार गुलदार सड़क किनारे देखा जा रहा है. साथ ही गुलदार ने कई यहां आती जाती गाड़ियों पर कई बार हमले किये हैं. जिसके चलते लोग शाम ढलते ही घरों में कैद हो जाते हैं.
स्थानीय व्यापारियों का कहना है कि गुलदार के खौफ के कारण उनका व्यापार भी चौपट हो गया. लोग बाहर निकलने से कतरा रहे हैं. गुलदार की आमद के चलते अब वन विभाग रोड से गुजर रहे वाहन चालकों को गति पर नियंत्रण रखने के लिए जागरूक कर रहा है. ताकि कोई अप्रिय घटना न हो.