रुड़की: रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार हुए तत्कालीन पिरान कलियर दरगाह के प्रबंधक मोहम्मद हारून के कार्यालय में स्थित अलमारी को तहसील प्रशासन की मौजूदगी में खोला गया. इस दौरान अलमारी से भारी मात्रा में नकदी, दरगाह से जुड़ी फाइलें, चांदी के आभूषण, विदेशी मुद्रा व अन्य सामान निकला, जिसकी वीडियोग्राफी और लिस्ट भी बनाई गई है.
दरअसल, मंगलवार को ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रुड़की अपूर्वा पांडये के निर्देश पर अपर तहसीलदार सुरेश पाल सैनी पिरान कलियर पहुंचे. दरगाह कार्यालय में प्रबंधक के कमरे में रखी अलमारी का ताला लगा हुआ पाया. चाबी न होने पर कारीगर को बुलाकर दरगाह प्रबंधक के कमरे में रखी अलमारी का ताला खुलवाया गया है. जिसमें से 5, 10 और 20 रुपये के नोट, एक चादर पर 10 रुपये के नोट लगी हुई और एक विदेशी मुद्रा के नोटों की माला, 4 माला 10 व 20 रुपये के नोटों की मिली है.
साथ ही एक मोतियों का सेहरा, दो पगड़ी, चांदी की दो प्लेट, दो माला, चार चांदी के छल्ले और कुछ मुख्य पत्रावली आदि सामान निकालकर कर्मचारियों की मौजूदगी में फिर से कमरे का ताला लगा दिया गया.
पढ़ें- 'डायनामाइट ब्लास्ट' से हिले पहाड़, नरकोटा के 200 घर होने को हैं उजाड़
अपर तहसीलदार सुरेश पाल सैनी ने बताया कि रिश्वत लेते गिरफ्तार हुए दरगाह प्रबंधक के रूम का ताला खोला गया है, जिसमें से निकाले गए सामान को सूचीबद्ध और वीडियोग्राफी कराकर लेखाकार की मौजूदगी में कमरे का ताला लगा दिया गया है. जिसकी एक चाबी लेखाकार और एक चाबी प्रशासन के पास रहेगी. दरगाह के भर चुके दानपत्रों की गिनती भी तैयारी की जा रही है, जल्द भरे हुए दानपत्रों की गिनती शुरू कर दी जाएगी.
गौर हो, तत्कालीन दरगाह प्रबंधक मोहम्मद हारून को बीती 9 जून को दरगाह सुपरवाइजर से रिश्वत लेते हुए देहरादून से आई विजिलेंस की टीम ने गिरफ्तार किया था. इसके बाद दरगाह प्रबंधक ऑफिस को भी बंद कर दिया गया था.