लक्सरः अक्सर त्योहारी सीजन शुरू होते ही मिलावटखोर सक्रिय हो जाते हैं. जिस पर खाद्य सुरक्षा विभाग छापेमारी कर उनके खिलाफ कार्रवाई करता है. इसी कड़ी में दीपावली पर्व के मद्देनजर खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने लक्सर में दुकानों का निरीक्षण किया. साथ ही मिठाइयों के सैंपल भरे. वहीं, गंदगी मिलने पर दुकानदारों को फटकार भी लगाई.
दरअसल, लक्सर में एसडीएम वैभव गुप्ता और फूड इंस्पेक्टर की ओर से संयुक्त टीम बनाकर मिठाइयों की दुकान का निरीक्षण किया गया. इस दौरान टीम ने दुकान में बिक रही मिठाई की गुणवत्ता जांची. कुछ दुकानों से मिठाई के सैंपल भी लिए. निरीक्षण के दौरान तमाम मिठाई व्यापारियों में खलबली मची रही.
ये भी पढ़ेंः त्योहारी सीजन में मिलावटखोर सक्रिय, खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने लिए मिठाइयों के सैंपल
एसडीएम वैभव गुप्ता ने बताया कि त्योहार के दौरान खाने-पीने के सामानों में मिलावट होने की संभावनाएं ज्यादा रहती हैं. आज लक्सर में मिठाई की गुणवत्ता जांचने के लिए चेकिंग की गई है. इन दुकानों में काफी गंदगी पाई गई है. इसके अलावा कुछ मिठाई की दुकानों से मिठाई के सैंपल भी लिए गए हैं. सैंपल को जांच के लिए भेज दी गई है. रिपोर्ट आने के बाद ही अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.