ETV Bharat / state

गंगा नदी का जलस्तर बढ़ने से खेत जलमग्न, पशुओं के लिए चारे की समस्या - problem of green fodder for animals in laksar

गंगा नदी का जलस्तर बढ़ने से खेतों में पानी भर गया है. गंगा में पानी का लेवल 292.80 मीटर तक पहुंच गया है. खेतों में पानी भरने से पशुओं के लिए हरे चारे की समस्या हो रही है.

laksar
लक्सर
author img

By

Published : Aug 1, 2022, 7:32 AM IST

Updated : Aug 1, 2022, 9:53 AM IST

लक्सर: प्रदेश के पहाड़ी जनपदों में लगातार हो रही बारिश के कारण गंगा नदी उफान पर आ गई है. गंगा का जलस्तर बढ़ने से बड़ी ग्रामीणों की मुश्किलें बढ़ गई हैं. रविवार को गंगा का जलस्तर चेतावनी के निशान (293 मीटर) के एकदम करीब पहुंच गया है. पानी बढ़ने से गंगा के आसपास के खेतों में फसल जलमग्न हो गई हैं. कई गांवों के संपर्क मार्गों पर भी पानी भर गया है. पानी बढ़ने से प्रशासन भी एलर्ट हो गया है.

खेतों के जलमग्न होने से पशुओं के चारे की परेशानी बढ़ गई हैं. कई गांव के संपर्क मार्ग बाधित हो गए हैं. रविवार दोपहर को गंगा नदी में पानी का लेवल 292.80 मीटर तक पहुंच गया है. किसानों ने बताया कि गंगा नदी में पहाड़ों का मटमैला पानी आ रहा है. पानी से गंगा के किनारे के आसपास के खेतों में खड़ी धान, गन्ना और चारे की करीब डेढ़ हजार बीघा फसल जलमग्न हो गई है.

गंगा नदी का जलस्तर बढ़ा

किसानों के मुताबिक अगर एक सप्ताह के भीतर पानी न उतरा तो फसल खराब होने का खतरा है. उधर, कलसिया, बालावाली, डुमनपुरी, पंडितपुरी सहित कई गांवों के संपर्क मार्गों पर भी एक से डेढ़ फीट पानी भर गया है. हालांकि पानी कम होने के कारण गांवों में ग्रामीणों की आवाजाही पर असर नहीं पड़ा है. प्रशासन ने गंगा व सोलानी के आसपास के तीस गांवों को अलर्ट कर दिया है.
पढ़ें- VIDEO: भारी बारिश के बाद उफान पर कैंपटी फॉल, नहाना तो दूर, पास जाने से भी डरेंगे

इन गांवों को किया गया है अलर्ट: भारी बारिश और गंगा का जल स्तर बढ़ने के बाद ढाढेकी, मोहम्मदपुर, मथाना, सहीपुर, याहियापुर, हस्तमौली, बहादराबाद, सोंपरी, गंगदासपुर, बालावाली, गिद्धावाली, डुमनपुरी, पंडितपुरी, ढाढेकी, मथाना, कुंआखेड़ा, मोहम्मदपुर, याहियापुर, आलमपुरा, माड़ाबेला, शेरपुर बेला, दल्लावाला, दाबकी खेड़ा, जोगावाला, चंद्रपुरी व नाईवाला गांवों को अलर्ट पर रखा गया है.

पशुओं के लिए चारे की समस्या: खेतों में पानी भरने से पशुओं के लिए हरे चारे की समस्या हो रही है. वहीं उपजिलाधिकारी गोपालराम बिनवाल ने बताया कि गंगा के जलस्तर पर निगाह रखी जा रही है. अभी कहीं भी खतरे की संभावना नहीं है, फिर भी आपदा से निपटने के लिए तहसील प्रशासन पूरी तरह से तैयार है.

लक्सर: प्रदेश के पहाड़ी जनपदों में लगातार हो रही बारिश के कारण गंगा नदी उफान पर आ गई है. गंगा का जलस्तर बढ़ने से बड़ी ग्रामीणों की मुश्किलें बढ़ गई हैं. रविवार को गंगा का जलस्तर चेतावनी के निशान (293 मीटर) के एकदम करीब पहुंच गया है. पानी बढ़ने से गंगा के आसपास के खेतों में फसल जलमग्न हो गई हैं. कई गांवों के संपर्क मार्गों पर भी पानी भर गया है. पानी बढ़ने से प्रशासन भी एलर्ट हो गया है.

खेतों के जलमग्न होने से पशुओं के चारे की परेशानी बढ़ गई हैं. कई गांव के संपर्क मार्ग बाधित हो गए हैं. रविवार दोपहर को गंगा नदी में पानी का लेवल 292.80 मीटर तक पहुंच गया है. किसानों ने बताया कि गंगा नदी में पहाड़ों का मटमैला पानी आ रहा है. पानी से गंगा के किनारे के आसपास के खेतों में खड़ी धान, गन्ना और चारे की करीब डेढ़ हजार बीघा फसल जलमग्न हो गई है.

गंगा नदी का जलस्तर बढ़ा

किसानों के मुताबिक अगर एक सप्ताह के भीतर पानी न उतरा तो फसल खराब होने का खतरा है. उधर, कलसिया, बालावाली, डुमनपुरी, पंडितपुरी सहित कई गांवों के संपर्क मार्गों पर भी एक से डेढ़ फीट पानी भर गया है. हालांकि पानी कम होने के कारण गांवों में ग्रामीणों की आवाजाही पर असर नहीं पड़ा है. प्रशासन ने गंगा व सोलानी के आसपास के तीस गांवों को अलर्ट कर दिया है.
पढ़ें- VIDEO: भारी बारिश के बाद उफान पर कैंपटी फॉल, नहाना तो दूर, पास जाने से भी डरेंगे

इन गांवों को किया गया है अलर्ट: भारी बारिश और गंगा का जल स्तर बढ़ने के बाद ढाढेकी, मोहम्मदपुर, मथाना, सहीपुर, याहियापुर, हस्तमौली, बहादराबाद, सोंपरी, गंगदासपुर, बालावाली, गिद्धावाली, डुमनपुरी, पंडितपुरी, ढाढेकी, मथाना, कुंआखेड़ा, मोहम्मदपुर, याहियापुर, आलमपुरा, माड़ाबेला, शेरपुर बेला, दल्लावाला, दाबकी खेड़ा, जोगावाला, चंद्रपुरी व नाईवाला गांवों को अलर्ट पर रखा गया है.

पशुओं के लिए चारे की समस्या: खेतों में पानी भरने से पशुओं के लिए हरे चारे की समस्या हो रही है. वहीं उपजिलाधिकारी गोपालराम बिनवाल ने बताया कि गंगा के जलस्तर पर निगाह रखी जा रही है. अभी कहीं भी खतरे की संभावना नहीं है, फिर भी आपदा से निपटने के लिए तहसील प्रशासन पूरी तरह से तैयार है.

Last Updated : Aug 1, 2022, 9:53 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.