हरिद्वार: आज भारत 77 वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है. इस मौके पर देशभर में राष्ट्रीय ध्वजारोहण के साथ ही कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है. उत्तराखंड भी स्वतंत्रता दिवस के मौके पर भक्ति के रंग में रंगा हुआ नजर आया है. इसी क्रम में हरिद्वार जेल में भी स्वतंत्रता दिवस को लेकर कार्यक्रम आयोजित किए गए. जिसमें कैदियों ने कई प्रस्तुतियां दी हैं. इसके अलावा आजादी के मौके पर रोशनाबाद जेल से 5 कैदियों की सजा माफ करते हुए उन्हें रिहा किया गया है.
जेल से रिहा हुए कैदियों ने कहा कि जो गलतियां उनसे हुई थी, उसकी सजा उन्होंने भुगत ली है. आज उन्हें एक नया जीवन जीने का मौका मिला है, जिसे वो नेक कामों में लगाएंगे. इस मौके पर उन्होंने जेल अधीक्षक का भी शुक्रिया अदा किया. कैदियों ने कहा कि अपनी एक गलती के कारण उन्हें जेल में कई साल गुजारने पड़े हैं. कैदियों ने लोगों की सलाह दी है कि किसी भी परिस्थिति में जुर्म की राह पर न चलें, क्योंकि ये रास्ता सिर्फ बर्बादी की तरफ ले जाता है. इस राह पर अंधेरा ही अंधेरा है.
ये भी पढ़ें: योग गुरु बाबा रामदेव ने पतंजलि में फहराया तिरंगा, विदेशी कंपनियों की मोनोपोली को खत्म करने की कही बात
जिला कारागार से रिहा हो रहे कैदियों की जानकारी देते हुए जेल अधीक्षक मनोज आर्य ने बताया कि 77 वें स्वतंत्रता दिवस को आज जिला कारागार में काफी धूमधाम से मनाया गया. इस मौके पर 5 कैदी रिहा किए गए हैं. इनसे उम्मीद करता हूं कि ये लोग बाहर जाकर एक अच्छे इंसान की तरह जिंदगी बिताएंगे.
ये भी पढ़ें: Independence Day: देहरादून की इस जेल में 4 बार कैदी रहे थे नेहरू, आज भी मौजूद हैं निशानियां