हरिद्वार: धर्मनगरी के होटल व्यवसाई एवं उसके जीजा पर कातिलाना हमला करने के आरोप में फरार चल रहे मुख्य आरोपी समेत पांच आरोपियों ने कोतवाली हरिद्वार पुलिस के आगे सरेंडर कर दिया है. जिसके बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है.
होटल मालिक और उसके जीजा पर किया था जानलेवा हमला: पिछले महीने मोटरसाइकिल टकराने को लेकर देवपुरा चौक के पास होटल ग्रेंड शिवमूर्ति के मैनेजर पवन ठाकुर का अभिषेक राणा उर्फ लवी निवासी ब्रह्मपुरी से विवाद हो गया था. उस वक्त अभिषेक राणा मौके से चला गया था. कुछ देर बाद अभिषेक अपने साथियों के साथ होटल में आ धमका था. आरोप था कि मैनेजर से उलझ रहे युवकों ने होटल स्वामी हेमंत बडगोती एवं उसके जीजा चेतन मान पर हमला बोल दिया था. लोहे की रॉड एवं डंडे से वार कर होटल स्वामी को बुरी तरह घायल कर दिया था. जिसकी हालत गंभीर होने पर दिल्ली के एक निजी अस्पताल में दाखिल कराया गया था.
होटल मालिक पर हमला करने वालों ने किया सरेंडर: इधर, पुलिस ने इस संबंध में हत्या के प्रयास समेत प्रभावी धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया था. पिछले दिनों पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था. जबकि मुख्य आरोपी समेत अन्य आरोपी फरार चल रहे थे. सोमवार को मुख्य आरोपी समेत पांच आरोपियों ने मायापुर चौकी पहुंचकर सरेंडर कर दिया. कोतवाली प्रभारी भावना कैंथोला ने बताया कि मुख्य आरोपी का नाम अभिषेक राणा उर्फ लवी पुत्र संजय राणा है.
ये भी पढ़ें: होटल कारोबारी पर जानलेवा हमले का वीडियो वायरल, पुलिस ने 8 लोगों के खिलाफ दर्ज किया मुकदमा
कोतवाली प्रभारी ने बताया कि अन्य आरोपियों के नाम संजय राणा पुत्र कमल सिंह राणा, कन्हैया झा, उसके भाई सत्यम झा पुत्र श्यामसुंदर झा निवासी मिश्रा गली ब्रह्मपुरी एवं मनोज कुमार पुत्र किशन लाल निवासी ललतारा पुल के पास, गुरुद्वारा के पीछे हैं. भावना कैंथोला ने बताया कि आरोपियों को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है.