ETV Bharat / state

चारधाम यात्रा 2023: हरिद्वार से तीर्थयात्रियों का पहला जत्था रवाना, 25 वाहनों में सवार होकर चले 200 श्रद्धालु - हरिद्वार के निरंजनी अखाड़ा पार्किंग

कल से उत्तराखंड की चारधाम यात्रा शुरू हो रही है. आज हरिद्वार से चारधाम यात्रा के लिए तीर्थयात्रियों का पहला जत्था रवाना हुआ. हरिद्वार के माया देवी मंदिर से बदरी केदार मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने श्रद्धालुओं के वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि इस बार पहले की अपेक्षा ज्यादा श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है. उन्हें पूरा विश्वास है कि इस बार पिछली चारधाम यात्रा के रिकॉर्ड टूटेंगे.

चारधाम यात्रा को श्रद्धालु हुए रवाना
चारधाम यात्रा को श्रद्धालु हुए रवाना
author img

By

Published : Apr 21, 2023, 1:01 PM IST

Updated : Apr 21, 2023, 7:58 PM IST

चारधाम यात्रा को श्रद्धालु हुए रवाना

हरिद्वार: कल अक्षय तृतीया के दिन उत्तराखंड की चारधाम यात्रा शुरू होने जा रही है. इसको लेकर प्रदेश सरकार द्वारा पूरी तैयारियां कर ली गई हैं. आज धर्मनगरी हरिद्वार में निरंजनी अखाड़े की पार्किंग से चारधाम के लिये यात्रियों का पहला जत्था रवाना हुआ. तीर्थयात्रियों के वाहनों को पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ओर पूर्व विधायक संजय गुप्ता ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. जिसमें हरिद्वार से लगभग 25 लग्जरी गाड़ियां रवाना हुईं.

यात्रियों के लिये लग्जरी गाड़ियों की व्यवस्था: 21 अप्रैल शुक्रवार को हरिद्वार के निरंजनी अखाड़ा पार्किंग से हरिद्वार लग्जरी कोचेस वेलफेयर एसोसिएशन की तरफ से करीब 25 लग्जरी गाड़ियों को रवाना किया गया. इनमें टेम्पो ट्रेवलर्स और बस से करीब 200 यात्रियों को पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद, लक्सर से पूर्व विधायक संजय गुप्ता और एआरटीओ रश्मि पंथ ने हरी झंडी दिखाई. इस अवसर पर हरिद्वार लग्जरी कोचेस वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश गोयल ने बताया कि यात्रियों की सुविधा के लिए हमने लग्जरी बसों और गाड़ियों की व्यवस्था की है. ताकि चारधाम यात्रा में आने वाले श्रद्धालुओं को अच्छी गाड़ी व सुविधा प्रदान कर सकें.
यह भी पढ़ें: चारधाम यात्रा को लेकर हरिद्वार के ट्रैवल्स व्यवसायी परेशान, श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ाने की मांग

श्रद्धालुओं में दिखा उत्साह: वहीं पूर्व कैबिनेट मंत्री रहे स्वामी यतीश्वरानंद ने सरकार द्वारा की गई व्यवस्थाओं को बताते हुए कहा कि सरकार चारधाम यात्रा में आने वाले श्रद्धालुओं को सरल व सुगम यात्रा देने का प्रयास कर रही है. इसके लिए सरकार ने सभी व्यवस्थाएं कर पूरी कर ली हैं. इसके साथ ही व्यवस्थाओं और वातावरण पर बोलते हुए अजेंद्र अजय ने कहा कि इस बार हमने पहले से ही सभी तैयारियां कर ली हैं. हमारा चारधाम यात्रा के लिए आने वाले सभी श्रद्धालुओं से अनुरोध है कि वे बेझिझक होकर चारधाम यात्रा के लिए उत्तराखंड में आएं और पुण्य के भागी बनें. चारधाम यात्रा पर जा रहे श्रद्धालुओं में भी खासा उत्साह यात्रा को लेकर देखने को मिला. श्रद्धालु चारधाम यात्रा में जाने के लिए काफी उत्साहित और खुश हैं. ज्यादातर श्रद्धालु अपने माता पिता को चारधाम यात्रा के दर्शन कराने के लिए ले जा रहे हैं.

आप ने तैयारियों पर उठाए सवाल: कल से चारधाम यात्रा शुरू हो रही है. लेकिन यात्रा रूटों से लेकर पैदल मार्गों पर अभी भी व्यवस्थायें आधी-अधूरी नजर आ रही हैं. ये कहना है आम आदमी पार्टी का. आम आदमी पार्टी के उत्तराखंड संयोजक जोत सिंह बिष्ट ने श्रीनगर में कहा कि बीजेपी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि चारधाम यात्रा मार्गाें पर अव्यवस्थायें हावी हैं. सरकार चारधाम यात्रा तैयारियों के बजाए 2024 की चुनावी तैयारियों में जुटी हुई है. सरकार एक साल के जश्न में डूबी हुई है. जबकि चारधाम यात्रा को लेकर स्थानीय व्यापारियों में सरकार के खिलाफ आक्रोश है. पंजीकरण प्रक्रिया खत्म करने की मांग की जा रही है.

जोत सिंह बिष्ट ने सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि केन्द्र में मोदी जी का डंडा तेज चल रहा है, जिसके चलते सरकार चारधाम यात्रा तैयारियों को छोड़ 2024 की तैयारियों में जुटी हुई है. उन्होंने कहा कि सभी चारधाम यात्रा को लेकर सरकार का सहयोग करने को तैयार हैं, लेकिन सरकार सहयोग ही नहीं लेना चाहती है. बिष्ट यहीं नहीं रुके. बिष्ठ ने कहा कि सरकार हर दिशा में फेल हो रही है. बेरोजगार युवा रोजगार की मांग को लेकर सड़कों पर हैं. सरकार मात्र पेपर लीक तक ही सीमित है. सरकार के करीबी ही पेपर लीक में शामिल हैं और सरकार छोटे मोटे लोगों पर कार्रवाई करके अपनी पीठ थपथपा रही है.

आम आदमी पार्टी के संयोजक जोत सिंह बिष्ठ ने कहा कि ऋषिकेश से लेकर श्रीनगर तक जाम ही जाम है. ऐसे में जब यात्रा शुरू होगी तो कैसे हालात होंगे. यात्री जाम में फंस कर परेशान होंगे. लेकिन जाम से निजात दिलाने को लेकर प्रशासन के पास कोई उपाय नहीं है. ऐसे में यात्रा को किस प्रकार से सफल बनाया जाएगा इस पर प्रश्न चिह्न है.

चारधाम यात्रा को श्रद्धालु हुए रवाना

हरिद्वार: कल अक्षय तृतीया के दिन उत्तराखंड की चारधाम यात्रा शुरू होने जा रही है. इसको लेकर प्रदेश सरकार द्वारा पूरी तैयारियां कर ली गई हैं. आज धर्मनगरी हरिद्वार में निरंजनी अखाड़े की पार्किंग से चारधाम के लिये यात्रियों का पहला जत्था रवाना हुआ. तीर्थयात्रियों के वाहनों को पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ओर पूर्व विधायक संजय गुप्ता ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. जिसमें हरिद्वार से लगभग 25 लग्जरी गाड़ियां रवाना हुईं.

यात्रियों के लिये लग्जरी गाड़ियों की व्यवस्था: 21 अप्रैल शुक्रवार को हरिद्वार के निरंजनी अखाड़ा पार्किंग से हरिद्वार लग्जरी कोचेस वेलफेयर एसोसिएशन की तरफ से करीब 25 लग्जरी गाड़ियों को रवाना किया गया. इनमें टेम्पो ट्रेवलर्स और बस से करीब 200 यात्रियों को पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद, लक्सर से पूर्व विधायक संजय गुप्ता और एआरटीओ रश्मि पंथ ने हरी झंडी दिखाई. इस अवसर पर हरिद्वार लग्जरी कोचेस वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश गोयल ने बताया कि यात्रियों की सुविधा के लिए हमने लग्जरी बसों और गाड़ियों की व्यवस्था की है. ताकि चारधाम यात्रा में आने वाले श्रद्धालुओं को अच्छी गाड़ी व सुविधा प्रदान कर सकें.
यह भी पढ़ें: चारधाम यात्रा को लेकर हरिद्वार के ट्रैवल्स व्यवसायी परेशान, श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ाने की मांग

श्रद्धालुओं में दिखा उत्साह: वहीं पूर्व कैबिनेट मंत्री रहे स्वामी यतीश्वरानंद ने सरकार द्वारा की गई व्यवस्थाओं को बताते हुए कहा कि सरकार चारधाम यात्रा में आने वाले श्रद्धालुओं को सरल व सुगम यात्रा देने का प्रयास कर रही है. इसके लिए सरकार ने सभी व्यवस्थाएं कर पूरी कर ली हैं. इसके साथ ही व्यवस्थाओं और वातावरण पर बोलते हुए अजेंद्र अजय ने कहा कि इस बार हमने पहले से ही सभी तैयारियां कर ली हैं. हमारा चारधाम यात्रा के लिए आने वाले सभी श्रद्धालुओं से अनुरोध है कि वे बेझिझक होकर चारधाम यात्रा के लिए उत्तराखंड में आएं और पुण्य के भागी बनें. चारधाम यात्रा पर जा रहे श्रद्धालुओं में भी खासा उत्साह यात्रा को लेकर देखने को मिला. श्रद्धालु चारधाम यात्रा में जाने के लिए काफी उत्साहित और खुश हैं. ज्यादातर श्रद्धालु अपने माता पिता को चारधाम यात्रा के दर्शन कराने के लिए ले जा रहे हैं.

आप ने तैयारियों पर उठाए सवाल: कल से चारधाम यात्रा शुरू हो रही है. लेकिन यात्रा रूटों से लेकर पैदल मार्गों पर अभी भी व्यवस्थायें आधी-अधूरी नजर आ रही हैं. ये कहना है आम आदमी पार्टी का. आम आदमी पार्टी के उत्तराखंड संयोजक जोत सिंह बिष्ट ने श्रीनगर में कहा कि बीजेपी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि चारधाम यात्रा मार्गाें पर अव्यवस्थायें हावी हैं. सरकार चारधाम यात्रा तैयारियों के बजाए 2024 की चुनावी तैयारियों में जुटी हुई है. सरकार एक साल के जश्न में डूबी हुई है. जबकि चारधाम यात्रा को लेकर स्थानीय व्यापारियों में सरकार के खिलाफ आक्रोश है. पंजीकरण प्रक्रिया खत्म करने की मांग की जा रही है.

जोत सिंह बिष्ट ने सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि केन्द्र में मोदी जी का डंडा तेज चल रहा है, जिसके चलते सरकार चारधाम यात्रा तैयारियों को छोड़ 2024 की तैयारियों में जुटी हुई है. उन्होंने कहा कि सभी चारधाम यात्रा को लेकर सरकार का सहयोग करने को तैयार हैं, लेकिन सरकार सहयोग ही नहीं लेना चाहती है. बिष्ट यहीं नहीं रुके. बिष्ठ ने कहा कि सरकार हर दिशा में फेल हो रही है. बेरोजगार युवा रोजगार की मांग को लेकर सड़कों पर हैं. सरकार मात्र पेपर लीक तक ही सीमित है. सरकार के करीबी ही पेपर लीक में शामिल हैं और सरकार छोटे मोटे लोगों पर कार्रवाई करके अपनी पीठ थपथपा रही है.

आम आदमी पार्टी के संयोजक जोत सिंह बिष्ठ ने कहा कि ऋषिकेश से लेकर श्रीनगर तक जाम ही जाम है. ऐसे में जब यात्रा शुरू होगी तो कैसे हालात होंगे. यात्री जाम में फंस कर परेशान होंगे. लेकिन जाम से निजात दिलाने को लेकर प्रशासन के पास कोई उपाय नहीं है. ऐसे में यात्रा को किस प्रकार से सफल बनाया जाएगा इस पर प्रश्न चिह्न है.

Last Updated : Apr 21, 2023, 7:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.