लक्सर: माजरी गांव में आंधी के दौरान खेत के ऊपर से गुजर रही विद्युत लाइन में आग लग गई. कुछ ही देर में ये आग गन्ने की फसल तक पहुंच गई. जिस वजह से 20 बीघा खेत में खड़ी गन्ने की फसल जलकर राख हो गई. खेत से उठता धुआं देखकर आसपास के खेतों में काम कर रहे ग्रामीणों ने इसकी सूचना दमकल विभाग को दी. लेकिन तब तक आग खेतों से हुई होती हुई गांव के आबादी क्षेत्र तक पहुंच गई. जिसके बाद मौके पर पहुंची दमकल विभाग के कर्मचारियों और ग्रामीणों ने मिलकर बमुश्किल आग पर काबू पाया.
बता दें कि माजरी गांव निवासी किसान संजय कुमार के खेत के ऊपर से गुजर रही विद्युत लाइन में शनिवार दोपहर अचानक आंधी से आग लग गई और आग गन्ने के खेत में फैल गई. वहीं अंधड़ की वजह से आग ने और विकराल रूप धारण कर लिया. जिससे दमकल विभाग को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी.