रुड़की: भगवानपुर थाना क्षेत्र के मंडावर चेकपोस्ट के पास आज प्लास्टिक का दाना बनाने वाली एक फैक्ट्री (fire in roorkee factory) में अचानक आग लग गई. फैक्ट्री के कर्मचारियों ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन वे इसमें सफल नहीं हो पाये. कुछ ही देर में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. जिसके बाद फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई.
सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची. जिसके बाद आग को बुझाने के प्रयास तेज किये गये. मगर आग इतनी भयानक थी कि दूसरी फायर ब्रिगेड की गाड़ी को मौके पर बुलाना पड़ा. दूसरी फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी आग बुझाने में नाकाम रही. आखिर में रुड़की से फायर ब्रिगेड को बुलाया गया. जिसके कई घंटों बाद भयानक आग पर काबू पाया गया.
पढ़ें- चंपावत से उपचुनाव लड़ेंगे CM धामी! गहतोड़ी ने जोशीले अंदाज में कार्यकर्ताओं से भरवाई हामी
बता दें कि मंडावर चेकपोस्ट के पास इजराइल नाम के एक कारोबारी की प्लास्टिक का दाना बनाने की फैक्ट्री (fire in plastic granule company) है. आज सुबह फैक्ट्री (fire in roorkee factory) में किसी कारण से आग लग गई. फैक्ट्री के कर्मचारियों ने आग को बुझाने का प्रयास किया लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी. जिसके बाद फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची. आग को बुझाने का प्रयास किया लेकिन आग भयंकर होने के कारण रुड़की से भी फायर ब्रिगेड की गाड़ी मंगवाई गई. आग बुझाने में तीनों गाड़ियों का पानी खत्म हो गया. जिसके बाद पास की ही एक फैक्ट्री से गाड़ियों में पानी भरा गया. कई घंटों की मेहनत के बाद आग पर काबू पाया गया. फैक्ट्री में भारी मात्रा में प्लास्टिक होने के कारण आग से फैक्ट्री की कई दीवारें भी गिर गईं. फैक्ट्री में रखी मशीनों के साथ लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया. गनीमत रही की घटना में कोई जनहानि नहीं हुई.