रुड़कीः हरिद्वार के भगवानपुर थाना क्षेत्र के किशनपुर में शॉर्ट सर्किट के कारण एक दवाई की फैक्ट्री में अचानक आग लग गई. सूचना पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने समय रहते आग पर काबू पाया. हालांकि, आग से फैक्ट्री के गोदाम में रखा काफी सामान जलकर खाक हो गया.
जानकारी के मुताबिक रुड़की के भगवानपुर थाना क्षेत्र के किशनपुर गांव में एप्पल फार्मूलेशन नाम की दवाई की कंपनी में शॉर्ट सर्किट होने से आग लग गई. लोगों ने फैक्ट्री से धुआं उठता देखा तो फायर ब्रिगेड को आग की सूचना दी और आग को बुझाने में जुट गए. वहीं, फायर ब्रिगेड की टीम ने भी जल्द ही आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक फैक्ट्री के गोदाम में रखा सारा सामान जलकर खाक हो चुका था.
ये भी पढ़ेंः दिल्ली से घर लौटे पिता का लात-घूंसों से स्वागत, मां-बेटे ने हथौड़े से सिर फोड़ा
इस मामले में अग्निशमन के प्रभारी डीएस नेगी ने बताया कि दवाई फैक्ट्री में आग लगने की सूचना मिली थी, जिसपर तत्काल फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया. नुकसान का आंकलन किया जा रहा है.