रुड़की: धोबी घाट स्थित बीटी गंज में कपड़े के स्टोर में देर रात अचानक आग लग गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. बता दें कि, यह स्टोर धोबियों ने बनाया है. ताकि वह गंदे कपड़े धाने के बाद वहां रख सकें. जानकारी के मुताबिक आग लगने से करीब 4 लाख रुपयों का नुकसान हुआ है.
गनीमत रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई. उक्त स्टोर में निम्न व्यक्तियों के कपड़े और सामान बताया गया है. इनमें हसीन पुत्र नसीम, मोहसिन सदीक, शकील पुत्र लाला आदि निवासी सभी धोबी घाट बीटीगंज के नाम शामिल हैं. पुलिस की ओर से आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है.
पढ़ें: नैनीताल में अपने से दोगुनी उम्र की महिला के प्यार में पागल राजस्थानी युवक ने की आत्महत्या
बता दें कि, रुड़की में धोबी घाट पर कपड़े धोने वाले धोबियों ने एक स्टोर बनाया हुआ है. इस स्टोर में धोबियों द्वारा गंदे कपड़े धोने के बाद रखे जाते हैं. जिनमें देर रात अचानक आग लग गई. सूचना पाकर मौके पर दमकल विभाग की टीम पहुंची. घटनास्थल पर रास्ता बाधित होने के कारण कर्मचारियों ने 4 हौज पाइपों का प्रयोग किया. आग के कारण धोबी घाट स्टोर में रखे कपड़े व टेंट का सामान जल चुका था. गनीमत रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई. उक्त स्टोर में निम्न व्यक्तियों के कपड़े और सामान बताया गया है. इनमें हसीन पुत्र नसीम, मोहसिन सदीक, शकील पुत्र लाला आदि निवासी सभी धोबी घाट बीटीगंज के नाम शामिल हैं.