रुड़की: दूल्हे की गाड़ी से फूल तोड़ने के मामले में पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर 10 नामजद और 10 अज्ञात आरोपियों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तार के प्रयास शुरू कर दिया है.
बता दें, बीती 20 फरवरी को दूल्हे की गाड़ी से फूल तोड़ने से शुरू हुआ विवाद मारपीट तक पहुंच गया था. विवाद इतना बढ़ा कि कई लोग मारपीट में घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए रुड़की सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया था, घायलों में एक की हालत को गम्भीर देखते हुए हायर सेंटर रेफर किया गया था.
इस सम्बंध में रुड़की सिविल लाइंस कोतवाली प्रभारी राजेश साह ने बताया कि उक्त मामले में तहरीर के आधार पर 10 नामजद व 10 अज्ञात लोगों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है और आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए गए है.
पढ़ें- रुड़की में किसानों के समर्थन में कांग्रेस की पदयात्रा, पूर्व सीएम हरीश रावत हुए शामिल
शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस मुस्तैद
शांति व्यवस्था के मद्देनजर पुलिस प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है. एसपी देहात प्रमेन्द्र सिंह डोबाल का कहना है कि माहौल को बिगाड़ने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा. बता दें, दो दिन पहले रुड़की में एक सम्पत्ति विवाद को लेकर दो पक्षों में विवाद पैदा हो गया था. जिसको लेकर सोशल मीडिया एं कुछ शरारती तत्वों द्वारा धार्मिक रूप दिया जा रहा था. एसपी देहात प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने साफ किया है कि उक्त विवाद पूर्ण रूप से सम्पत्ति का विवाद है. उन्होंने कहा यदि कोई भी व्यक्ति इसे गलत एंगल देने का प्रयास करेगा तो उसपर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.