ETV Bharat / state

आपस में भिड़े फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी, हाईवे पर हुआ खूनी संघर्ष

इस मामले में पुलिस को अभीतक किसी भी पक्ष की तरफ से कोई तहरीर नहीं मिली है. पुलिस ने ही घायलों को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया है.

Roorkee
कर्मचारियों में मारपीट.
author img

By

Published : Nov 27, 2020, 4:07 PM IST

Updated : Nov 27, 2020, 7:57 PM IST

रुड़की: गंगनहर कोतवाली क्षेत्र में नेशनल हाईवे-73 पर वैशाली मंडप के सामने स्थित एचडीबी फाइनेंस कंपनी के कर्मचारियों में शुक्रवार को किसी बात को लेकर आपसी विवाद हो गया. बाद में ये विवाद खूनी संघर्ष में बदल गया. इस दौरान एक पक्ष के कई लोग घायल हो गए. जिन्हें उपचार के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया.

आपस में भिड़े फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी.

दोनों पक्षों के बीच हुई मारपीट का वीडियो भी वायरल हो रहा है. जानकारी के मुताबिक, एचडीबी फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी किसी बात को लेकर आपस में भीड़ गए. कुछ ही देर में ये बहस इनती बढ़ गई कर्मचारियों ऑफिस से बाहर आकर हाईवे पर एक-दूसरे का साथ झगड़ने लगे. इस दौरान दोनों पक्षों के बीच खूब मारपीट हुई.

पढ़ें- गंगे बाबा मंदिर की गौशाला से गाय चोरी, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए चोर

मामले की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. पुलिस को आता देख कुछ कर्मचारी मौके से फरार हो गए है. पुलिस ने घायलों को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया है. वहीं, पुलिस मारपीट कर भागे लोगों को तलाश कर रही है.

कोतवाली गंगनहर के प्रभारी निरीक्षक मनोज मेनवाल ने कहा कि कर्मचारियों के आपसी झगड़े में कुछ लोग घायल हो गए हैं. पुलिस को अभी तक किसी भी पक्ष की तरफ से कोई तहरीर नहीं मिली है. तहरीर मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

रुड़की: गंगनहर कोतवाली क्षेत्र में नेशनल हाईवे-73 पर वैशाली मंडप के सामने स्थित एचडीबी फाइनेंस कंपनी के कर्मचारियों में शुक्रवार को किसी बात को लेकर आपसी विवाद हो गया. बाद में ये विवाद खूनी संघर्ष में बदल गया. इस दौरान एक पक्ष के कई लोग घायल हो गए. जिन्हें उपचार के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया.

आपस में भिड़े फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी.

दोनों पक्षों के बीच हुई मारपीट का वीडियो भी वायरल हो रहा है. जानकारी के मुताबिक, एचडीबी फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी किसी बात को लेकर आपस में भीड़ गए. कुछ ही देर में ये बहस इनती बढ़ गई कर्मचारियों ऑफिस से बाहर आकर हाईवे पर एक-दूसरे का साथ झगड़ने लगे. इस दौरान दोनों पक्षों के बीच खूब मारपीट हुई.

पढ़ें- गंगे बाबा मंदिर की गौशाला से गाय चोरी, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए चोर

मामले की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. पुलिस को आता देख कुछ कर्मचारी मौके से फरार हो गए है. पुलिस ने घायलों को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया है. वहीं, पुलिस मारपीट कर भागे लोगों को तलाश कर रही है.

कोतवाली गंगनहर के प्रभारी निरीक्षक मनोज मेनवाल ने कहा कि कर्मचारियों के आपसी झगड़े में कुछ लोग घायल हो गए हैं. पुलिस को अभी तक किसी भी पक्ष की तरफ से कोई तहरीर नहीं मिली है. तहरीर मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Nov 27, 2020, 7:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.