रुड़की: उत्तर प्रदेश शिया वक्फ बोर्ड के चेयरमैन वसीम रिजवी की फिल्म आयशा मदर ऑफ उम्मत को प्रतिबंधित करने की मांग की. साथ ही इस फिल्म को लेकर मुस्लिम समाज के लोग लगातार विरोध कर रहे हैं. सोमवार को बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज के युवाओं शहर में मार्च निकाला और चंद्रशेखर चौक पर वसीम रिजवी का पुतला दहन किया.
बता दें कि कुछ दिन पहले भी रुड़की में मुस्लिम समाज ने फिल्म के निर्माण और प्रदर्शन पर रोक लगाने की मांग को लेकर जुलूस निकाला था. जिसमे बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज के लोग शामिल हुए थे.
ये भी पढ़ेंःताक पर निर्वाचन आयोग के नियम, आचार संहिता का निकल रहा 'दम'
सोमवार को मुस्लिम समाज के युवाओं ने वसीम रिजवी का पुतला दहन किया और एसडीम रुड़की को ज्ञापन देने के साथ ही सीओ रुड़की को वसीम रिजवी के खिलाफ एक तहरीर देने की बात कही.
मुस्लिम समाज ने मांग की है. कि फिल्म के निर्माण और प्रदर्शन पर जल्द ही रोक लगाई जाए.क्योंकि फिल्म में हजरत आईशा के बारे में तथ्यों को गलत तरीके से पेश किया गया है. जिससे मुस्लिम समाज की भावनाओं को ठेस पहुंच रही है.
उनका कहना है कि अगर जल्द ही फिल्म के निर्माण पर रोक नही लगाई जाती है.तो मुस्लिम समाज के लोग सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन करने को विवश होंगे.