रुड़कीः हरिद्वार के रुड़की में व्यापारियों के बीच मारपीट का मामला सामने आया है. जहां पेटीज की दुकान चलाने दो दुकानदार आपस में भिड़ गए. एक पक्ष ने गंगनहर कोतवाली में तहरीर देकर आरोप लगाया है कि दूसरे पक्ष ने उनके ऊपर लाठी-डंडों से हमला किया. साथ ही तमंचा लहराते हुए जान से मारने की धमकी भी दी. पुलिस अब तहरीर के आधार पर मामले की जांच में जुट गई है.
जानकारी के मुताबिक, गंगनहर कोतवाली पुलिस को डीएवी इंटर कॉलेज के पास पेटीज की दुकान चलाने वाले प्रमोद कुमार शर्मा ने तहरीर दी है. जिसमें उन्होंने बताया है कि उनके पड़ोस में एक युवक पेटीज की दुकान चलाता है. बीती 12 अप्रैल को उसने उनकी दुकान पर आकर गाली गलौज की. साथ ही कहा कि तेरे वजह मेरी दुकान पर ग्राहक कम आ रहे हैं. यह बात कहते ही मामला गरमा गया.
ये भी पढ़ेंः प्रेमिका को लेकर दो युवक आपस में भिड़े, पहले ने दूसरे को चाकू से गोदा
आरोप लगाया कि उसके अन्य साथी भी मौके पर आ गए और उन्होंने लाठी डंडे व चाकू से हमला शुरू कर दिया. साथ ही कहा कि एक युवक के हाथ में तमंचा भी था. जिसने तमंचे की बट से उसके सिर पर वार किया. दुकानदार ने ये भी आरोप लगाया कि हमलावर गल्ले में रखी 4 हजार की रकम भी उठा कर ले गए और जान से मारने की धमकी देते हुए तमंचा लहराते हुए फरार हो गए.
कोतवाली प्रभारी बोले तमंचा लहराने की बात झूठीः वहीं, इस मामले में गंगनहर कोतवाली प्रभारी ऐश्वर्य पाल का कहना है कि दोनों दुकानदारों के बीच झगड़ा तो हुआ है, लेकिन तमंचा लहराने की बात झूठी है. फिलहाल, मामले की जांच की जा रही है. जांच के बाद ही पता चल पाएगा कि असल में हुआ क्या था?