हरिद्वार: बीजेपी के स्टार प्रचारक मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) ने हरिद्वार पहुंचकर चुनावी जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान सीएम शिवराज ने लोगों से हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा से प्रत्याशी स्वामी यतीश्वरानंद (BJP candidate swami yatishwaranand) के समर्थन में वोट करने की अपील की. वहीं, शिवराज सिंह ने कांग्रेस पर वंशवाद और तुष्टिकरण करने का आरोप भी लगाया.
शिवराज सिंह चौहान ने कहा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री धामी के नेतृत्व में प्रदेश लगातार विकास कर रहा है. इसलिए जनता एक बार फिर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाने जा रही है. शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की तुलना कॉमेडियन कपिल शर्मा से करते हुए कहा कि राहुल गांधी को कोई गंभीरता से नहीं लेता. इस समय देश में दो कॉमेडी शो चल रहे हैं. एक टीवी पर तो दूसरा मोबाइल पर 'कॉमेडी विद राहुल गांधी'. इसके साथ ही शिवराज सिंह चौहान ने हरीश रावत पर परिवारवाद की राजनीति करने का आरोप लगाया.
बेटी के समर्थन में हरीश रावत ने की जनसभा: पूर्व सीएम हरीश रावत (Former CM Harish Rawat) ने हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशी अनुपमा रावत के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित किया. इस मौके पर हरीश रावत ने कहा कि बेटी हर किसी का स्वाभिमान होती है और उन्होंने अपनी बेटी अनुपमा रावत को हरिद्वार ग्रामीण की जनता की सेवा के लिए समर्पित कर दिया है. हरीश रावत ने कहा कि उनको ये समझ नहीं आता कि आखिर उन्होंने कौन सा गुनाह किया है कि वोट काटने वाले उनके नसीब में ही आते हैं.
उन्होंने कहा कि जैसे ही उनकी बेटी का टिकट कांग्रेस से फाइनल हुआ तो रातों-रात बीजेपी ने दूसरे प्रत्याशी का टिकट बदलवा दिया. ऐसे में उन्होंने हरिद्वार की जनता से कांग्रेस प्रत्याशी अनुपमा रावत (Congress candidate Anupama Rawat) को वोट देने की अपील की. हरीश रावत ने कहा कि वो जनता को विश्वास दिलाते हैं कि अनुपमा रावत उनकी भावनाओं पर खरा उतरेगी.
पढे़ं- PM मोदी की जनसभा में उमड़ी भीड़ से गदगद नेता, प्रत्याशी धन सिंह का रिकॉर्ड वोटों से जीत का दावा
हर परिवार को साल में ₹40 हजार देने का वादा: हरीश रावत ने कहा कि अगर प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनती है तो पहले साल 100 यूनिट और दूसरे साल 200 यूनिट बिजली मुफ्त दी जाएगी. हरीश रावत ने बीजेपी सरकार पर महंगाई को लेकर हमला बोलते हुए कहा कि महंगाई से जनता त्रस्त है, जिसको देखते हुए कांग्रेस ने चारधाम और चार काम का वादा जनता से किया है. उन्होंने कहा कि वह 05 साल में 4 लाख रोजगार देंगे और उसके बाद भी अगर कोई बेरोजगार रह जाता है, तो उसे बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा. इसके साथ ही उन्होंने हर परिवार को साल में ₹40 हजार देने का भी वादा किया है.