देहरादून: उत्तराखंड में चल रहे 38वें राष्ट्रीय खेलों के समापन में गृहमंत्री अमित शाह शामिल होंगे. जिसकी तैयारियां जोरों-शोरों से चल रही हैं. इसी बीच संभावना जताई जा रही है कि 27 फरवरी को शीतकालीन यात्रा के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तराखंड दौरे पर आ सकते हैं. दरअसल उत्तराखंड में इन दिनों शीतकालीन यात्रा चल रही है. जिसको देखते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और चारधाम के तीर्थ पुरोहितों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को शीतकालीन यात्रा पर आने का निमंत्रण दिया था.
हालांकि, अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन पीएम मोदी के दौरे को लेकर शासन स्तर पर तैयारियां तेज हो गई हैं. माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 फरवरी को उत्तरकाशी जिले में स्थित गंगोत्री धाम के शीतकालीन प्रवास स्थल मुखबा पहुंच सकते हैं. साथ ही हर्षिल या फिर बगोरी में रात्रि विश्राम कर सकते हैं.
![38TH NATIONAL GAMES 2025](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/12-02-2025/23527516_3.jpg)
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि साल 2024 के दिसंबर महीने से शीतकालीन यात्रा का शुभारंभ किया गया है, जो आने वाले समय में राज्य के समृद्धि का कारण बनेगी. शीतकालीन यात्रा का एक अच्छा अनुभव है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उन्होंने निवेदन किया था कि शीतकालीन यात्रा के दौरान अगर वो आते हैं तो इससे शीतकालीन यात्रा की बहुत अच्छी ब्रांडिंग होगी, क्योंकि प्रधानमंत्री जब भी कहीं जाते हैं, तो पूरी दुनिया का ध्यान उधर जाता है. लिहाजा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शीतकालीन यात्रा में आएंगे, तो राज्य की समृद्धि में बहुत तेजी से विकास होगा.
![38TH NATIONAL GAMES 2025](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/12-02-2025/23527516_2.jpg)
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि तैयारी बहुत अच्छी चल रही हैं. प्रदेश के 11 स्थानों पर राष्ट्रीय खेलों का आयोजन संचालित हो रहा है. राष्ट्रीय खेलों का समापन समारोह 14 फरवरी को हल्द्वानी स्थित स्टेडियम में होगा. जिसकी तैयारियां जोरों- जोरों से चल रही हैं. उन्होंने कहा कि पिछले साल राष्ट्रीय खेलों में उत्तराखंड का स्थान 25वें पायदान पर था, लेकिन इस बार उत्तराखंड के खिलाड़ियों ने 88 मेडल प्राप्त कर सातवें स्थान पर कब्जा किया है. जिन-जिन स्थानों पर राष्ट्रीय खेल हो रहे हैं, उनमें से तमाम स्थानों पर वह खुद भी गए हैं और उन जगहों पर बेहतर ढंग से राष्ट्रीय खेलों का आयोजन हो रहा है.
![38TH NATIONAL GAMES 2025](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/12-02-2025/23527516_1.jpg)
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रदेश में खेलों को लेकर इंफ्रास्ट्रक्चर बहुत बेहतर बन गया है. प्रदेश में मौजूद परमानेंट इंफ्रास्ट्रक्चर पर ही राष्ट्रीय खेल संचालित हो रहे हैं. साथ ही उत्तराखंड की एक बड़ी उपलब्धि यह रही है कि किसी भी खेल का आयोजन करने के लिए राज्य के बाहर नहीं जाना पड़ा है, जबकि पहले के समय में ऐसा होता रहा है कि कोई ना कोई गेम्स राज्य से बाहर करवाना पड़ता था. उन्होंने कहा कि साल 2036 में अगर हमारे देश को ओलंपिक की मेजबानी मिलती है तो उत्तराखंड को भी उसके कई गेम्स आयोजित करवाने का मौका मिलेगा, जिसके लिए उत्तराखंड पूरी तरह से तैयार है.
ये भी पढ़ें-