रुड़की: क्षेत्र के झबरेड़ा थाने में उस वक्त हड़कंप मच गया. जब थाने में तैनात महिला कॉस्टेबल ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना के बाद पुलिसकर्मियों ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए रुड़की के सिविल अस्पताल भेजा.
मिली जानकारी के अनुसार जौनसार की रहने वाली महिला कॉस्टेबल मंजीता झबरेड़ा थाने में तैनात थी. महिला कॉस्टेबल मंजीता बीते कई दिनों से मानसिक रूप से परेशान चल रही थी, देर शाम महिला कॉस्टेबल ने अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. कर्मचारियों द्वारा महिला कॉस्टेबल की खोजबीन की गई तो वे कमरे में पंखे से लटकी मिली. मंजर देख कर्मचारियों के पैरों चले जमीन खिसक गयी.
ये भी पढ़ें: युवकों को हवा में पिस्टल लहराना पड़ा भारी, पुलिस ने जिंदा कारतूस के साथ किया गिरफ्तार
कर्मचारियों ने घटना की जानकारी उच्चधिकारियों की दी. सूचना पाकर पहुंचे अधिकारियों ने शव का पंचनामा भर कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. वही, अब पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.