ETV Bharat / state

हरिद्वार में सौंदर्यीकरण के नाम पर बने चौराहे दे रहे डेंगू को दावत, जानिए कैसे - डेंगू फैलने का डर

हरिद्वार में चौराहों पर फव्वारे बनाए गए हैं, लेकिन इनकी उचित साफ-सफाई न होने से लोगों को डेंगू के लार्वा पनपने का डर सता रहा है. इतना ही नहीं फव्वारे में बारिश का पानी जमा है और काई भी जमी है. इस ओर संबंधित अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं.

haridwar dengue
डेंगू को दावत
author img

By

Published : Aug 27, 2021, 3:54 PM IST

हरिद्वारः महाकुंभ के दौरान शहर के कई चौराहों का सौंदर्यीकरण किया गया, लेकिन ये चौराहे डेंगू को दावत दे रहे हैं. ऐसा ही एक चौराहा शंकर आश्रम के पास बना है. यहां पर सौंदर्यीकरण के नाम फव्वारा लगाकर एक कुंड बना दिया गया है. इसमें बरसात का पानी भरा हुआ है, लेकिन पानी की निकासी न होने से स्थानीय दुकानदारों को डेंगू का खतरा सताने लगा है.

स्थानीय व्यापारियों का कहना है कि कुंभ मेले के दौरान बिना प्लानिंग के चौराहे बनाए गए हैं. जिनकी वजह से यहां पर दिन भर जाम की स्थिति रहती है. सौंदर्यीकरण के नाम पर यहां एक कुंड की आकृति का गोल घेरा बना दिया गया है. जिसमें बरसात का पानी भरा हुआ है. इसमें पानी की निकासी नहीं होने के चलते यहां पर डेंगू के लार्वा पनप सकते हैं. ऐसे में व्यापारियों को डेंगू का खतरा सता रहा है.

फव्वारे से डेंगू फैलने का डर.

ये भी पढ़ेंः डेंगू की दस्तक पर भड़का विपक्ष, धस्माना बोले- सरकार गंभीर नहीं

क्या बोले अधिकारी? मामले पर हरिद्वार नगर निगम के मुख्य नगर आयुक्त दयानंद सरस्वती का कहना है कि पूरे शहर को चार जोन में बांटा गया है. साथ ही एंटी लार्वा का स्प्रे कराया जा रहा है. जिससे डेंगू के मच्छर पैदा न हो सकें. अगर कहीं पर पानी की निकासी नहीं है तो वो खुद जाकर वहां का निरीक्षण करेंगे और पानी की निकासी कराई जाएगी.

डेंगू के लक्षणः डेंगू एक तरह का वायरस है, जो एडीस नाम के मादा मच्छर के काटने से शरीर में फैलता है. यदि किसी व्यक्ति को डेंगू हो जाए तो उसे तेज बुखार आने के साथ ही उल्टी, शरीर में दर्द और अकड़न की शिकायत होती है. इसके साथ ही डेंगू के शिकार व्यक्ति के खून में मौजूद प्लेटलेट्स भी तेजी से कम होने लगते हैं.

ये भी पढ़ेंः हल्द्वानी में डेंगू के 2 मरीज मिलने से हड़कंप, स्वास्थ्य विभाग हुआ अलर्ट

ऐसे करें बचावः अपने घरों के आस-पास पानी इकट्ठा नहीं होने दें. कूलर, टायर, गमलों समेत अन्य स्थानों पर पानी जमा नहीं होने दें. साफ-सफाई का विशेष ध्यान दें. एक जगह पानी जमा होने पर लार्वा तेजी से पनपते हैं. सोते समय मच्छरदानी का इस्तेमाल करें. डेंगू के मच्छर दिन में काटते हैं, ऐसे कपड़े पहने जो पूरे बदन को ढक सके. डेंगू जैसे लक्षण महसूस होने पर खूब पानी पीना चाहिए. बुखार आने पर पैरासिटामोल भी ले सकते हैं. पर्याप्त मात्रा में आराम करना चाहिए. चिकित्सीय परामर्श लेना चाहिए.

हरिद्वारः महाकुंभ के दौरान शहर के कई चौराहों का सौंदर्यीकरण किया गया, लेकिन ये चौराहे डेंगू को दावत दे रहे हैं. ऐसा ही एक चौराहा शंकर आश्रम के पास बना है. यहां पर सौंदर्यीकरण के नाम फव्वारा लगाकर एक कुंड बना दिया गया है. इसमें बरसात का पानी भरा हुआ है, लेकिन पानी की निकासी न होने से स्थानीय दुकानदारों को डेंगू का खतरा सताने लगा है.

स्थानीय व्यापारियों का कहना है कि कुंभ मेले के दौरान बिना प्लानिंग के चौराहे बनाए गए हैं. जिनकी वजह से यहां पर दिन भर जाम की स्थिति रहती है. सौंदर्यीकरण के नाम पर यहां एक कुंड की आकृति का गोल घेरा बना दिया गया है. जिसमें बरसात का पानी भरा हुआ है. इसमें पानी की निकासी नहीं होने के चलते यहां पर डेंगू के लार्वा पनप सकते हैं. ऐसे में व्यापारियों को डेंगू का खतरा सता रहा है.

फव्वारे से डेंगू फैलने का डर.

ये भी पढ़ेंः डेंगू की दस्तक पर भड़का विपक्ष, धस्माना बोले- सरकार गंभीर नहीं

क्या बोले अधिकारी? मामले पर हरिद्वार नगर निगम के मुख्य नगर आयुक्त दयानंद सरस्वती का कहना है कि पूरे शहर को चार जोन में बांटा गया है. साथ ही एंटी लार्वा का स्प्रे कराया जा रहा है. जिससे डेंगू के मच्छर पैदा न हो सकें. अगर कहीं पर पानी की निकासी नहीं है तो वो खुद जाकर वहां का निरीक्षण करेंगे और पानी की निकासी कराई जाएगी.

डेंगू के लक्षणः डेंगू एक तरह का वायरस है, जो एडीस नाम के मादा मच्छर के काटने से शरीर में फैलता है. यदि किसी व्यक्ति को डेंगू हो जाए तो उसे तेज बुखार आने के साथ ही उल्टी, शरीर में दर्द और अकड़न की शिकायत होती है. इसके साथ ही डेंगू के शिकार व्यक्ति के खून में मौजूद प्लेटलेट्स भी तेजी से कम होने लगते हैं.

ये भी पढ़ेंः हल्द्वानी में डेंगू के 2 मरीज मिलने से हड़कंप, स्वास्थ्य विभाग हुआ अलर्ट

ऐसे करें बचावः अपने घरों के आस-पास पानी इकट्ठा नहीं होने दें. कूलर, टायर, गमलों समेत अन्य स्थानों पर पानी जमा नहीं होने दें. साफ-सफाई का विशेष ध्यान दें. एक जगह पानी जमा होने पर लार्वा तेजी से पनपते हैं. सोते समय मच्छरदानी का इस्तेमाल करें. डेंगू के मच्छर दिन में काटते हैं, ऐसे कपड़े पहने जो पूरे बदन को ढक सके. डेंगू जैसे लक्षण महसूस होने पर खूब पानी पीना चाहिए. बुखार आने पर पैरासिटामोल भी ले सकते हैं. पर्याप्त मात्रा में आराम करना चाहिए. चिकित्सीय परामर्श लेना चाहिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.