ETV Bharat / state

गंगा में मिले बच्ची की शव की हुई शिनाख्त, पिता ने कोतवाली पहुंच कर की पहचान - Haridwar Father identify her daughter body

हरिद्वार में बीते दिन केबल पुल के पास एक बच्ची का शव गंगा में मिली थी. जिसकी आज पहचान हो गई है. मामले में बच्ची के पिता नगर कोतवाली पहुंचे जहां उन्होंने उसकी पहचान की. इस दौरान उन्होंने बताया कि उनकी बेटी निमोनिया से ग्रसित थी, जिसकी वजह से उनकी मौत हो गई थी.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Mar 22, 2023, 10:41 PM IST

हरिद्वार: धर्मनगरी में नगर कोतवाली क्षेत्र में केबल पुल के पास गंगा में मिले शव की पहचान हो गई है. बच्ची की बीमारी से मौत के बाद परिजनों ने चंडीघाट के पास शव को दबा दिया था. बारिश की वजह से गंगा में जलस्तर बढ़ने से शव नदी में बहकर ऊपर आ गया था. बच्ची के पिता ने पुलिस के पास पहुंचकर शव की पहचान की पुष्टि की है.

बता दें की मंगलवार को केबल पुल के नीचे एक डेढ़ साल की बच्ची का शव कंबल में लिपटा हुआ मिला था. स्थानीय लोगों की सूचना पर तत्काल नगर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने घटना स्थल से बच्ची का शव कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवा दिया. साथ ही पुलिस बच्ची की शिनाख्त में जुट गई.
ये भी पढ़ें: बागेश्वर में तीन लोगों की मौत का मामला, नामजद को नहीं पकड़ने पर परिजनों ने कोतवाली में किया हंगामा

शेर सिंह निवासी नहटौर बिजनौर, हाल निवासी ग्राम नौरंगाबाद गैंडीखाता थाना श्यामपुर आज शाम को नगर कोतवाली पहुंचा. जहां उसने अपनी मृत बेटी के शव की पहचान की. इस दौरान शेर सिंह ने बताया कि उनकी बेटी माही सवा साल की थी. जिसकी बीमारी की वजह से मौत हो गई थी. जिसके बाद उन्होंने शव को गंगा किनारे दफना दिया था.

श्यामपुर थाना प्रभारी विनोद थपलियाल ने बताया शेर सिंह की बेटी काफी लंबे समय से निमोनिया से पीड़ित थी. 26 फरवरी को उसकी मौत हो गई थी. जिसके बाद शेर सिंह ने अपनी बेटी के शव को श्मशान घाट चंडीघाट के पास दबा दिया था. बारिश के कारण पानी बढ़ने से गंगा में शव बहकर आ गया. शव को अंतिम संस्कार के लिए परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है.

हरिद्वार: धर्मनगरी में नगर कोतवाली क्षेत्र में केबल पुल के पास गंगा में मिले शव की पहचान हो गई है. बच्ची की बीमारी से मौत के बाद परिजनों ने चंडीघाट के पास शव को दबा दिया था. बारिश की वजह से गंगा में जलस्तर बढ़ने से शव नदी में बहकर ऊपर आ गया था. बच्ची के पिता ने पुलिस के पास पहुंचकर शव की पहचान की पुष्टि की है.

बता दें की मंगलवार को केबल पुल के नीचे एक डेढ़ साल की बच्ची का शव कंबल में लिपटा हुआ मिला था. स्थानीय लोगों की सूचना पर तत्काल नगर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने घटना स्थल से बच्ची का शव कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवा दिया. साथ ही पुलिस बच्ची की शिनाख्त में जुट गई.
ये भी पढ़ें: बागेश्वर में तीन लोगों की मौत का मामला, नामजद को नहीं पकड़ने पर परिजनों ने कोतवाली में किया हंगामा

शेर सिंह निवासी नहटौर बिजनौर, हाल निवासी ग्राम नौरंगाबाद गैंडीखाता थाना श्यामपुर आज शाम को नगर कोतवाली पहुंचा. जहां उसने अपनी मृत बेटी के शव की पहचान की. इस दौरान शेर सिंह ने बताया कि उनकी बेटी माही सवा साल की थी. जिसकी बीमारी की वजह से मौत हो गई थी. जिसके बाद उन्होंने शव को गंगा किनारे दफना दिया था.

श्यामपुर थाना प्रभारी विनोद थपलियाल ने बताया शेर सिंह की बेटी काफी लंबे समय से निमोनिया से पीड़ित थी. 26 फरवरी को उसकी मौत हो गई थी. जिसके बाद शेर सिंह ने अपनी बेटी के शव को श्मशान घाट चंडीघाट के पास दबा दिया था. बारिश के कारण पानी बढ़ने से गंगा में शव बहकर आ गया. शव को अंतिम संस्कार के लिए परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.