रुड़की: बाप- बेटे के बीच हुई मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने सख्त कार्रवाई की है. पुलिस ने वीडियो वायरल होने के बाद दोनों को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया, जहां से दोनों को जेल भेज दिया गया है.
गौर हो कि पूरा मामला रुड़की मंगलौर विधानसभा क्षेत्र के निजामपुर हरचंदपुर गांव का है.दरअसल, बाप बेटों के बीच काफी दिनों से जमीनी विवाद चल रहा था, जिसे लेकर दोनों के बीच जमकर मारपीट हुई. इस दौरान बंदूक से फायरिंग भी की गई, जिसमें दोनों घायल भी हो गए. इस पूरी घटना को पास में मौजूद लोगों ने मोबाइल में कैद कर सोशल मीडिया पर वायरस कर दिया.
ये भी पढ़ें: विकासनगरः गुस्साए श्रमिकों की पुलिस से झड़प, पथराव में दो सिपाही घायल
वहीं, सोशल मीडिया पर वायरल हुई वीडियो में दो तमंचे दिखाई दे रहे हैं. हालांकि पुलिस इस पूरे मामले की पड़ताल में जुटी हुई है.