रुड़कीः भगवानपुर में एक डीसीएम वाहन ने बाइक सवारों को टक्कर मार दी. हादसे में बाइक सवार पिता और पुत्र की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि, उसकी पत्नी और छोटी बहन गंभीर रूप से घायल हो गई. पुलिस ने घायल ननंद-भाभी को उपचार के लिए रुड़की के सिविल अस्पताल लाया. जहां से उनकी गंभीर हालत को देखते हुए हायर सेंटर एम्स ऋषिकेश रेफर कर दिया है.
जानकारी के मुताबिक, सहदेवपुर गांव निवासी आशीष कुमार अपने 5 वर्षीय बेटे आरव, पत्नी शालू और बहन काकी के साथ बाइक से भगवानपुर के मनूबास गांव स्थित अपने एक रिश्तेदार के यहां शादी समारोह में आए थे. बुधवार की देर शाम चारों बाइक से फतेहपुर मार्ग से वापस अपने गांव जा रहे थे. तभी फतेहपुर पेट्रोल पंप के पास सामने से आ रही एक महिंद्रा डीसीएम गाड़ी ने टक्कर मार दी.
ये भी पढ़ेंः परिवारों के आपसी झगड़े में जमकर चले लाठी डंडे, महिलाओं ने भी एक-दूसरे पर बरसाए लठ
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार चारों लोग सड़क पर जा गिरे. चारों को गंभीर चोट आई. हादसा होने के बाद डीसीएम चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया. हादसे की सूचना पुलिस को दी गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस से रुड़की के सिविल अस्पताल पहुंचाया, लेकिन तब तक आशीष कुमार और उसके 5 वर्षीय बेटे आरव की मौत हो चुकी थी.
वहीं, आशीष की पत्नी शालू और बहन काकी की हालत को गंभीर देखते हुए एम्स ऋषिकेश भेजा. जहां पर उनका इलाज चल रहा है. भगवानपुर थाना प्रभारी निरीक्षक राजीव रौथाण ने बताया कि शवों को अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है. जबकि, हायलों को अस्पताल भेज दिया दिया गया है. वहीं, सुरक्षा की दृष्टि से दोनों वाहनों को थाने लाया गया है.
ये भी पढ़ेंः डबल इंजन की सरकार में कंधों पर 'हेल्थ सिस्टम', बोरबलड़ा गांव को 'अच्छे दिन' का इंतजार!