लक्सरः लखीमपुर-खीरी हिंसा मामले को लेकर किसानों का आक्रोश थमने का नाम नहीं ले रहा है. अब किसानों ने रेल रोको आंदोलन का ऐलान किया है. किसान लगातार केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा को पद से बर्खास्त करने की मांग कर रहे हैं. वहीं, अब संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर किसानों ने लंढौरा रेलवे स्टेशन में चक्का जाम करने की चेतावनी दी है.
भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष विजय कुमार शास्त्री ने बताया कि आगामी 18 अक्टूबर को संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर देशभर में रेल रोको आंदोलन निकाला जाएगा. इसके तहत लंढौरा में भी सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक रेल रोककर चक्का जाम किया जाएगा. उन्होंने कहा कि मंत्री के बेटे ने बर्बरता पूर्वक किसानों पर गाड़ी चढ़ा कर उनकी हत्या की है. जिसकी वो घोर निंदा करते हैं.
ये भी पढ़ेंः लखीमपुर खीरी कांड का हुआ सीन रिक्रिएशन, घटनास्थल पर मौजूद जांच एजेंसियां
वहीं, भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश महासचिव रवि चौधरी ने कहा कि आंदोलन के लिए लंढौरा रेलवे स्टेशन चुना गया है. क्योंकि यह हरिद्वार जिले का मुख्य स्टेशन है और चारों तरफ से वहां पर किसान पहुंचेंगे. उन्होंने कहा किसान अब आर-पार की लड़ाई लड़ने को तैयार हैं. अगर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा को बर्खास्त नहीं किया जाता तो देशभर में आंदोलन जारी रहेगा.
ये भी पढ़ेंः सरकार को लोकतंत्र में विश्वास नहीं, लखीमपुर की घटना पर हरीश रावत का गुस्सा
गौर हो कि बीते 3 अक्टूबर को उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के दौरे से पहले किसानों के प्रदर्शन के दौरान लखीमपुर खीरी में हिंसा भड़की थी. तिकुनिया में हुए हिंसा मामले में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के बेटे पर आरोप है कि उसने प्रदर्शन कर रहे किसानों पर थार गाड़ी चढ़ा दी, जिसमें 4 किसानों और एक पत्रकार की मौत हो गई थी. उसके बाद उपजी हिंसा में दो बीजेपी कार्यकर्ता और एक ड्राइवर भी मारे गए थे. एसआईटी टीम इस मामले की जांच कर रही है.