रुड़की: इकबालपुर मिल प्रबंधन पर किसानों को दिए जाने वाले लोन में धोखाधड़ी का आरोप लगा है. इस मामले में आगामी दो मार्च को किसानों इकबालपुर मिल के सामने विरोध प्रदर्शन करेंगे. जिसको लेकर रविवार को किसानों ने बैठक की.
किसानों का आरोप है कि मिल प्रबंधन ने करोड़ों रुपयों की धोखाधड़ी कर किसानों को मिलने वाले लोन को अपात्र लोगों के नाम स्वीकृत कर हजम किया है. जिसको लेकर किसान मिल प्रबंधन पर मुकदमा दर्ज कर जांच की मांग कर रहे हैं.
पढ़ें- रुद्रपुर में किसान महापंचायत कल, राकेश टिकैत समेत ये नेता भरेंगे हुंकार
बता दें कि किसान संगठन के नेता पदम सिंह ने 2 मार्च को इकबालपुर गन्ना मिल के बाहर धरना देने का ऐलान किया है. पदम सिंह का कहना है कि मिल प्रबंधन ने किसानों के साथ बहुत बड़ा घोटाला किया है. आरोप है कि मिल प्रबंधन ने किसानों को दिए जाने वाले लोन को अपात्र लोगों के नाम स्वीकृत कराकर करोड़ो रूपए हजम किये है.
उन्होंने ने कहा कि मंगलौर कोतवाली में आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम में पहुंचे डीजीपी अशोक कुमार के सामने भी उन्होंने ये मामला रखा था. अब मिल प्रबंधन के खिलाफ मुकदमे की मांग को लेकर सैकड़ों किसान 2 मार्च को मिल के बाहर धरना देंगे. साथ ही उन्होंने मिल प्रबंधन पर किसानों का उत्पीड़न करने का आरोप भी लगाया.
उन्होंने कहा मिल प्रबंधन ने अभी तक किसानों का पिछला गन्ना भुगतान नहीं किया है. किसानों की समस्याओं को लेकर तमाम किसान संगठन अब सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल चुके हैं.