हरिद्वार: गर्मी के मौसम में पारा चढ़ता ही जा रहा है. साथ ही पेयजल का संकट भी गहराता जा रहा है. हरिद्वार के देहात क्षेत्रों में भी पानी की भारी किल्लत हो रही है. जिसको लेकर भारतीय किसान यूनियन रोड ने जल संस्थान कार्यालय पर जमकर हंगामा किया. किसानों के आने की खबर मिलते ही अधिशासी अभियंता कार्यालय से गायब हो गए, किसानों ने चेतावनी दी कि यदि पेयजल व्यवस्था सुचारू नहीं की गई तो वह कार्यालय पर तालाबंदी कर देंगे. जिसकी जिम्मेदारी अधिकारियों की होगी.
बता दें कि भीषण गर्मी में इन दिनों हरिद्वार के ग्रामीण इलाकों में रहने वाले पेयजल संकट से जूझ रहे हैं. आलम यह है कि 24 घंटे में बमुश्किल घरों में 2 घंटे ही पानी उपलब्ध हो पा रहा है. जल संस्थान द्वारा पीने के पानी को घरों तक भेजने के बजाय इन्हें खेतों में भेजा जा रहा है.
ये भी पढ़ें: लक्सर: पत्नी के सुंदर नहीं लगने पर दिया तलाक, बेटे को पिटता देख बुजुर्ग की हार्ट अटैक से मौत
भारतीय किसान यूनियन रोड के प्रदेश अध्यक्ष चौधरी पदम सिंह ने कहा पेयजल निगम द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में जल की व्यवस्था बहुत खराब कर दी गई है, ना तो पानी की टंकी ओर न ही सरकारी नल लोगों की पानी की प्यास बुझा रहे हैं. सभी सरकारी नल व टंकी भ्रष्टाचार की भेंट चढ़कर खराब पड़े हैं. गांव के रास्ते पाइप लाइन डालने के नाम पर खोद डाले गये हैं. इसका जनता को फायदा होने की जगह नुकसान उठाना पड़ रहा है.
उन्होंने चेतावनी दी कि यदि व्यवस्था अब भी नहीं सुधरी तो वह कार्यालय पर तालाबंदी कर अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर देंगे. वहीं, किसानों के गुस्से को देखते हुए सहायक अभियंता दीक्षा नौटियाल ने अवैध कनेक्शन देने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने और जेई व ठेकेदार को नोटिस देकर समस्याओं का समाधान मौके पर जाकर तुरंत करने के आदेश दिए.