लक्सर: हरिद्वार के लक्सर में बकाया गन्ना भुगतान को लेकर किसानों ने एक बार फिर आवाज बुलंद की है. उत्तराखंड किसान मोर्चा ने किसानों के बकाया गन्ना भुगतान समेत विभिन्न मांगों को लेकर एसडीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री को पांच सूत्रीय ज्ञापन भेजा है. मांगों का शीघ्र निस्तारण न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है.
गुरुवार को मोर्चा के ब्लॉक अध्यक्ष दुष्यंत चौधरी के नेतृत्व में मोर्चा के पदाधिकारी व कार्यकर्ता लक्सर तहसील मुख्यालय पहुंचे. किसानों के बकाया गन्ना भुगतान समेत विभिन्न मांगों को लेकर प्रदर्शन किया. मोर्चा पदाधिकारियों का कहना था कि जनपद की तीनों मिलों पर किसानों का 430 करोड़ से अधिक गन्ना भुगतान बकाया है. इसमें ₹220 करोड़ अकेले लक्सर शुगर मिल पर है.
कोरोना वायरस के चलते किसान बेहद तंगहाल एवं परेशान हैं. किसानों को उनकी फसलों का दाम नहीं मिल रहा है और शासन-प्रशासन इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है, जिससे किसानों को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है.
ये भी पढ़ें- कांग्रेस पर भड़के अजय भट्ट, कहा- उन्हें गैरसैंण पर बोलने का कोई हक नहीं
किसान मोर्चा की मुख्य मांगें :-
- बकाया गन्ना एवं गेहूं भुगतान शीघ्र दिलाए जाने की मांग.
- बैंक के अधिकारियों व कर्मचारियों की मनमानी पर रोक लगाए जाने की मांग.
- शासन-प्रशासन द्वारा किसानों की समस्याओं का शीघ्र निदान किए जाने की मांग.