ETV Bharat / state

रुड़की में किसान मोर्चा ने भरी हुंकार, महापंचायत में उमड़ा जनसैलाब, प्रशासन के छूटे पसीने - Kisan Mahapanchayat in Roorkee

Kisan Mahapanchayat in Roorkee रुड़की में एक बार फिर से किसान महापंचायत हुई. किसान महापंचायत में जन सैलाब उमड़ा. किसानों ने एक बार फिर से अपनी मांगों को लेकर सरकार और प्रशासन को चेताया.

Etv Bharat
रुड़की में किसानों ने फिर की महापंचायत
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 4, 2023, 7:10 PM IST

Updated : Sep 4, 2023, 10:29 PM IST

रुड़की में किसानों ने फिर की महापंचायत

रुड़की: किसानों ने रुड़की में एक हफ्ते के अंदर दूसरी महापंचायत का आयोजन किया. इसके बाद भी किसानों को समाधान के नाम पर आश्वासन के अलावा कुछ भी हासिल नहीं हुआ, दरअसल सप्ताह भर पहले हुई किसान महापंचायत में किसान नेता राकेश टिकैत भी पहुंचे थे, लेकिन अधिकारियों ने किसानों की समस्याओं को दूर कराने के आश्वासन पर महापंचायत को समाप्त करवाया, वहीं, एक बार फिर उन्हीं मांगों को लेकर किसानों ने रुड़की में महापंचायत की.

बता दें उत्तराखंड किसान मोर्चा के बैनर तले रुड़की एसडीएम चौक के पास सोमवार को एक बार फिर किसानों की महापंचायत हुई. इस किसान महापंचायत में दूरदराज से हजारों की संख्या में किसान ट्रैक्टर लेकर पहुंचे. घण्टों चली इस महापंचायत को किसान नेताओं ने संबोधित किया. इस दौरान अलग-अलग इलाकों से आए किसानों ने अपनी-अपनी समस्याएं रखी. इस दौरान किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष गुलशन रोड ने बताया आपदा में खराब हुई फसलों का उचित मुआवजा, उत्तरप्रदेश की तर्ज पर सिंचाई के लिए किसानों को एक साल के लिए बिजली मुफ्त की जाए, इकबालपुर शुगर मिल में जो किसानों का गन्ना भुगतान बकाया है उसे मय ब्याज के जल्द से जल्द दिलाया जाए.

पढ़ें- रुड़की में किसान महापंचायत, राकेश टिकैत ने भरी हुंकार, मांगें पूरी न होने पर सरकार को दी चेतावनी

इसके साथ ही किसानों ने आगामी सीजन में गन्ने का मूल्य 6 सौ रुपये कुंतल तय करने की भी मांगी की. किसानों ने शासन प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा अगर उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया गया तो भविष्य में किसान बड़ा आंदोलन करेंगे. साथ ही वे लगातार सरकार को जगाने का भी काम करते रहेंगे.

पढ़ें- हरिद्वार में भाकियू टिकैत का चिंतन शिविर, राकेश टिकैत बोले, सर्दियों में होगा 'गर्म' आंदोलन

रुड़की में किसानों ने फिर की महापंचायत

रुड़की: किसानों ने रुड़की में एक हफ्ते के अंदर दूसरी महापंचायत का आयोजन किया. इसके बाद भी किसानों को समाधान के नाम पर आश्वासन के अलावा कुछ भी हासिल नहीं हुआ, दरअसल सप्ताह भर पहले हुई किसान महापंचायत में किसान नेता राकेश टिकैत भी पहुंचे थे, लेकिन अधिकारियों ने किसानों की समस्याओं को दूर कराने के आश्वासन पर महापंचायत को समाप्त करवाया, वहीं, एक बार फिर उन्हीं मांगों को लेकर किसानों ने रुड़की में महापंचायत की.

बता दें उत्तराखंड किसान मोर्चा के बैनर तले रुड़की एसडीएम चौक के पास सोमवार को एक बार फिर किसानों की महापंचायत हुई. इस किसान महापंचायत में दूरदराज से हजारों की संख्या में किसान ट्रैक्टर लेकर पहुंचे. घण्टों चली इस महापंचायत को किसान नेताओं ने संबोधित किया. इस दौरान अलग-अलग इलाकों से आए किसानों ने अपनी-अपनी समस्याएं रखी. इस दौरान किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष गुलशन रोड ने बताया आपदा में खराब हुई फसलों का उचित मुआवजा, उत्तरप्रदेश की तर्ज पर सिंचाई के लिए किसानों को एक साल के लिए बिजली मुफ्त की जाए, इकबालपुर शुगर मिल में जो किसानों का गन्ना भुगतान बकाया है उसे मय ब्याज के जल्द से जल्द दिलाया जाए.

पढ़ें- रुड़की में किसान महापंचायत, राकेश टिकैत ने भरी हुंकार, मांगें पूरी न होने पर सरकार को दी चेतावनी

इसके साथ ही किसानों ने आगामी सीजन में गन्ने का मूल्य 6 सौ रुपये कुंतल तय करने की भी मांगी की. किसानों ने शासन प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा अगर उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया गया तो भविष्य में किसान बड़ा आंदोलन करेंगे. साथ ही वे लगातार सरकार को जगाने का भी काम करते रहेंगे.

पढ़ें- हरिद्वार में भाकियू टिकैत का चिंतन शिविर, राकेश टिकैत बोले, सर्दियों में होगा 'गर्म' आंदोलन

Last Updated : Sep 4, 2023, 10:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.