ETV Bharat / state

किसानों के लिए आफत बनी बारिश, खेतों में खड़ी फसल हुई बर्बाद - किसान

काशीपुर और लक्सर में मूसलाधार बारिश और ओलावृष्टि से किसाने की फसल बर्बाद हो गई हैं. पीड़ित किसानों ने मुआवजे की गुहार लगाई है.

laksar news
किसान
author img

By

Published : Apr 26, 2020, 1:07 PM IST

Updated : Apr 26, 2020, 2:01 PM IST

काशीपुरः उत्तराखंड में मौसम ने करवट ली है. जिसके चलते प्रदेश के कई हिस्सों में मूसलाधार बारिश और ओलावृष्टि हुई. जिससे खेतों में खड़ी गेहूं, सरसों समेत अन्य फसलें बर्बाद हो गई. वहीं, फसल बर्बाद होने के बाद किसानों के चेहरे मुरझाए हुए हैं.

बारिश और ओलावृष्टि से बर्बाद हुई फसल.

काशीपुर और आसपास के इलाकों में आज सुबह गरज के साथ मूसलाधार बारिश हुई. जबकि, तेज हवाओं के साथ ओले भी गिरे. बारिश किसानों के लिए मुसीबत बन कर बरसी है. लॉकडाउन के चलते पहले से ही मजदूर नहीं मिल रहे थे. जिस कारण किसानों की खेतों में गेहूं की फसल खड़ी थी और कई जगहों पर किसानों ने खेतों में गेहूं काटकर भी रखे हुए थे, लेकिन बारिश से सारी फसल बर्बाद हो गई है. उधर, इस बारिश ने नगर निगम की भी पोल भी खोल दी. नाली बंद होने से शहर के सभी मुख्य मार्ग और कॉलोनियां जलमग्न हो गई.

ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड में बदला मौसम का मिजाज, कई जगह हो रही बारिश

लक्सर में रविवार सुबह से तेज हवाओं के साथ बारिश हुई. जिससे किसानों के माथे पर बल पड़ गए. इनदिनों खेतों में गेहूं और सरसों की फसल खड़ी है. कुछ किसान गेहूं की फसल की थ्रेसिंग की तैयारी कर रहे थे. इसके बाद फसल को बाजार लेजाकर बेचने की योजना थी, लेकिन बारिश ने किसानों के मेहनत को बर्बाद कर दिया.

काशीपुरः उत्तराखंड में मौसम ने करवट ली है. जिसके चलते प्रदेश के कई हिस्सों में मूसलाधार बारिश और ओलावृष्टि हुई. जिससे खेतों में खड़ी गेहूं, सरसों समेत अन्य फसलें बर्बाद हो गई. वहीं, फसल बर्बाद होने के बाद किसानों के चेहरे मुरझाए हुए हैं.

बारिश और ओलावृष्टि से बर्बाद हुई फसल.

काशीपुर और आसपास के इलाकों में आज सुबह गरज के साथ मूसलाधार बारिश हुई. जबकि, तेज हवाओं के साथ ओले भी गिरे. बारिश किसानों के लिए मुसीबत बन कर बरसी है. लॉकडाउन के चलते पहले से ही मजदूर नहीं मिल रहे थे. जिस कारण किसानों की खेतों में गेहूं की फसल खड़ी थी और कई जगहों पर किसानों ने खेतों में गेहूं काटकर भी रखे हुए थे, लेकिन बारिश से सारी फसल बर्बाद हो गई है. उधर, इस बारिश ने नगर निगम की भी पोल भी खोल दी. नाली बंद होने से शहर के सभी मुख्य मार्ग और कॉलोनियां जलमग्न हो गई.

ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड में बदला मौसम का मिजाज, कई जगह हो रही बारिश

लक्सर में रविवार सुबह से तेज हवाओं के साथ बारिश हुई. जिससे किसानों के माथे पर बल पड़ गए. इनदिनों खेतों में गेहूं और सरसों की फसल खड़ी है. कुछ किसान गेहूं की फसल की थ्रेसिंग की तैयारी कर रहे थे. इसके बाद फसल को बाजार लेजाकर बेचने की योजना थी, लेकिन बारिश ने किसानों के मेहनत को बर्बाद कर दिया.

Last Updated : Apr 26, 2020, 2:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.