अल्मोड़ा: रानीखेत कैंट क्षेत्र में एक 18 वर्षीय किशोरी के साथ दुष्कर्म करने के मामले में आरोपी को पुलिस ने रानीखेत से गिरफ्तार किया है. पीड़िता ने मामले की रिपोर्ट रानीखेत थाने में की थी. पुलिस ने एक दिन में ही आरोपी का पता लगाकर उसे गिरफ्तार किया है.
घर में घुसकर किया दुष्कर्म: पीड़िता ने 23 दिसंबर को पुलिस को तहरीर देकर बताया था कि 22 दिसंबर की रात्रि करीब 10 बजे जब वह घर में अकेली थी, तो किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया. पीड़िता की तहरीर पर पुलिस द्वारा रानीखेत कोतवाली में 64 BNS बनाम अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया.
22Dec की रात्रि रानीखेत क्षेत्र में 1 युवती के साथ अज्ञात नकाबपोश द्वारा दुष्कर्म की घटना कारित की गयी थी
— Almora Police Uttarakhand (@almorapolice) December 24, 2024
SSP अल्मोड़ा के निर्देशन में पुलिस टीम ने तत्परता से अभियुक्त प्रशान्त मेहता को जुर्म कबूल करने पर गिरफ्तार किया
पुलिस टीम को SSP महोदय ने₹5000नगद इनाम के पुरस्कृत किया pic.twitter.com/SIiGW2MSvo
पुलिस ने बनाई टीमें: मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए एसएसपी देवेंद्र पींचा ने आरोपी की खोज कर तुरंत कार्रवाई करने के निर्देश दिए. अपर पुलिस अधीक्षक हरबंस सिंह एवं सीओ विमल प्रसाद के नेतृत्व में पुलिस की कई टीमें दुष्कर्म की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी की तलाश में जुट गईं. पुलिस टीम ने अज्ञात अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए गहनता से खोजबीन करते हुए संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ कर आवश्यक जानकारी जुटाई.
दुष्कर्म का आरोपी रानीखेत से गिरफ्तार: इस दौरान नैनीताल जिले के मुक्तेश्वर सूपी गांव निवासी प्रशान्त मेहता (28) पुत्र खुशाल सिंह मेहता का नाम सामने आने पर पुलिस ने उसे रानीखेत से गिरफ्तार किया. एसएसपी देवेंद्र पींचा ने बताया कि अभियुक्त प्रशान्त मेहता ने अपना जुर्म स्वीकार किया है. अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. पुलिस टीमों के अथक प्रयासों से लगभग 24 घंटे के भीतर केस का अनावरण करने में सफलता मिली है. मामले की विवेचना महिला एसआई हेमा कार्की कर रहीं थीं.
एसएसपी ने किया टीम को पुरस्कृत: मामले का शीघ्र खुलासा करने वाली पुलिस टीम को एसएसपी देवेंद्र पींचा ने 5 हजार रुपये के नकद इनाम से पुरस्कृत किया है. पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रानीखेत अशोक कुमार धनकड़, एसएसआई कमाल हसन, कोतवाली रानीखेत, थानाध्यक्ष भतरौजखान सुशील कुमार, थानाध्यक्ष देघाट दिनेश नाथ महंत, हेड कांस्टेबल महेन्द्र कुमार, नारायण, इरशाद उल्ला, राकेश भट्ट, नीरज बिष्ट, अशोक, होमगार्ड भूपेन्द्र सिंह शामिल रहे.
ये भी पढ़ें: