हरिद्वार: धर्मनगरी में आज से तीन दिवसीय किसान चिंतन शिविर (Three day Farmers Concerned Camp in Haridwar) की शुरुआत हो चुकी है. जिसमें हिस्सा लेने के लिए भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत हरिद्वार (Farmer leader Rakesh Tikait reached Haridwar) पहुंचे. इस दौरान किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा चिंतन शिविर किसानों के हितों के लिए टिकैत साहब के जमाने से होता रहा है. इस शिविर में 6 महीने क्या हुआ और आगे के 6 महीनों में क्या कुछ किया जाना है इसके लिए रणनीति बनाई जाएगी. साथ ही उन्होंने केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना का भी विरोध किया. इसे लेकर राकेश टिकैत ने कई सवाल खड़े किये हैं.
चिंतन करने वाले किसानों के मुद्दों के बारे बोलते हुए राकेश टिकैत ने कहा इस बार स्वामीनाथन कमेटी की रिपोर्ट, एमएसपी गारंटी कानून, बिजली के रेट अलग-अलग प्रदेशों में अलग-अलग क्यों हैं? यूपी में 12 गुना महंगी बिजली है, इन जैसे मुद्दों पर चर्चा की जाएंगी. उत्तराखंड को ऑर्गेनिक राज्य घोषित करने की मांग भी सरकार से की जाएगी. उन्होंने उत्तराखंड में विलेज टूरिज्म को बढ़ावा देने की बात भी कही.
पढ़ें-LIVE UPDATES : अग्निपथ योजना के खिलाफ देश के कई राज्यों में हिंसक हुआ विरोध प्रदर्शन
केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना (Agnipath scheme of central government) को लेकर भी राकेश टिकैत ने बयान दिया. उन्होंने इस योजना का विरोध करते हुए कहा 4 साल नौकरी करने के बाद नौजवान क्या करेंगे? कहां जाएंगे? अगर नौजवान आंदोलन की राह अपनाएंगे तो किसान उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहेंगे. राकेश टिकैत ने कहा कि किसान अब आंदोलन करना सीख गया है. अब उसे दिल्ली का रास्ता भी पता लग गया है. इसलिए सरकार अपना मन बता दे कि वो आंदोलन से किसानों की बात मानेगी या फिर बातचीत से.
पढ़ें- Protest against Agnipath: उत्तराखंड में योजना का विरोध, पिथौरागढ़-खटीमा में चक्का जाम
वहीं, राकेश टिकैत ने बढ़ती महंगाई और इन दिनों चल रही राजनीति पर बोलते हुए कहा कि सरकार ने देश की जनता को फिजूल के मुद्दों में उलझा रखा है. सरकार का काम है कि वो देश की जनता की भलाई के बारे में सोचे ना कि हिंदू मुस्लिम फैलाए.