हरिद्वार: लक्सर के सिमली निवासी एक युवक को अपने ही मोहल्ले की दस वर्षीय नाबालिग से छेड़खानी करना महंगा पड़ा. लड़की की शिकायत पर परिजनों और अन्य लोगों ने आरोपी युवक को पकड़कर उसकी जमकर पिटाई की. बताया जा रहा है पीड़िता कक्षा छह की छात्रा है. आरोपी युवक पिछले पांच दिनों से उसका स्कूल आते-जाते न पीछा कर उसे तंग कर रहा था.
लोगों ने पिटाई के बाद आरोपी युवक को कोतवाली ले जाकर पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस ने नाबालिग के पिता की ओर से दी गई तहरीर पर आरोपी के खिलाफ छेड़छाड़ की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है.
लक्सर कोतवाल विरेन्द्र नेगी ने बताया कि आरोपी द्वारा बच्ची को तंग करने की शिकायत उन्हें मिली है. लोगों ने आरोपी को पुलिस को सौंप दिया है. शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.