लक्सरः हरिद्वार की लक्सर कोतवाली क्षेत्र के रायसी में टाटा कंपनी के अफसरों ने छापा मारकर चार दुकानों से 175 किलो नकली टाटा नमक (imitation tata salt) पकड़ा है. टाटा कंपनी ने दुकानदारों के खिलाफ कॉपीराइट एक्ट में मुकदमा दर्ज (Lawsuit filed in copyright act) कराया है. कंपनी को शिकायत मिली थी कि टाटा कंपनी के नमक की हूबहू पैकिंग में नकली नमक बेचा जा रहा है.
शिकायत पर गाजियाबाद से कंपनी के अधिकारी गुमेश कुमार व योगेश ने लक्सर कोतवाली पुलिस की मदद से लक्सर क्षेत्र के रायसी में दुकानों पर छापेमारी (tata company officials measured raid) की. घटना के मुताबिक, टाटा कंपनी के अधिकारी कस्टमर बनकर दुकानदार के पास पहुंचे और दुकानदार से टाटा नमक मांगा. दुकानदार से टाटा नमक दिया तो जांच में पता चला कि कंपनी की हूबहू पैकिंग पर नकली नमक को टाटा कंपनी का नमक बनाकर बेचा जा रहा है. दुकान की तलाशी लेने पर 1 किलो के 77 पैकेट नकली टाटा नमक मिला.
ये भी पढ़ेंः हर की पैड़ी पर गंगा में छलांग लगाना युवक को पड़ा भारी, पत्थर पर सिर टकराने से मौत
वहीं, दूसरी दुकान से 60 पैकेट 1 किलो के टाटा नमक बरामद हुए. वहीं, तीसरी दुकान पर छापा मारने से पहले ही दुकानदार फरार हो गया. तीसरी दुकान पर छापेमारी में दो किलो नकली टाटा नमक मिला. इसके अलावा चौथी दुकान पर छापेमारी करने पर 23 किलो नकली टाटा नमक मिला. इस दौरान चार दुकानों पर छापेमारी की गई जिसमें 175 किलो नमक बरामद हुआ.
वहीं, कंपनी के अधिकारी गुमेश कुमार ने बताया कि टाटा कंपनी नमक की पैकिंग हूबहू की गई की. मगर चेक करने पर पता चला कि नमक दूसरा है, जिसमें 4 दुकानदारों के खिलाफ कॉपीराइट एक्ट में मुकदमा पंजीकृत कराया गया है. दुकानदारों का नाम राकेश, विपिन, सोनू, यूनुस है. चारों के खिलाफ कॉपीराइट एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है.