रुड़की: भगवानपुर थाना क्षेत्र में एक फैक्ट्री कर्मचारी को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. टक्कर लगने के बाद शख्स की मौके पर ही मौत हो गई. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए रुड़की सिविल अस्पताल भेज दिया है. जानकारी के मुताबिक जयप्रकाश सिंह 42 वर्ष पुत्र सूर्यनाथ सिंह निवासी नया बस्ती लोहा टोला जिला छपरा बिहार, भगवानपुर थाना क्षेत्र में एक कंपनी में हेल्पर के पद पर तैनात था.
देर शाम छुट्टी के बाद जयप्रकाश जब महाडी चौक के पास सड़क पार कर रहा था. इसी दौरान अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी, जिसमें उसकी मौत हो गई. वहीं वाहन चालक अपना वाहन लेकर मौके से फरार हो गया. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची भगवानपुर पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया है.
पढ़ें: हल्द्वानी में लड़कियों के बीच जमकर चले लात घूंसे, वीडियो वायरल
वहीं इस मामले में भगवानपुर थाना प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि अभी तहरीर नहीं मिली है. तहरीर मिलने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.